Khula Sach
ताज़ा खबरमीरजापुरराज्य

Mirzapur : गोंड आदिवासियों अपने हक के लिए उत्तर प्रदेश के पंचायती राज्य निदेशक एव उप निदेशक से मिलकर निष्पक्ष जाँच की माँग की

लखनऊ/मीरजापुर, (उ.प्र.) : गोंडवाना समग्र क्रांति आंदोलन मीरजापुर उत्तर प्रदेश के क्रान्तकारी साथियो द्वारा 27 जनवरी 2021 को मीरजापुर जिले मे गोंड आदिवासी जातियो को शून्य दिखाने के कारण निदेशक पंचायत राज्य विभाग लखनऊ उत्तर प्रदेश को विंध्याचल मण्डल संयोजक एडवोकेट ज्ञानेन्द्र धुर्वे व प्रादेशिक भूमक शिवशंकर धुर्वा, सह संयोजक बृजेश कुमार गोंड, पहाड़ी ब्लाक संयोजक शिवकुमार गोंड व मझवा ब्लाक के संयोजक कमलेश कुमार गोंड, अपनी कर्मस्ठा की मिसाल पेश करते हुये इस विकराल ठण्ड मे भी समाज के भलाई के लिये एव गोंडवाना समग्र क्रांति आंदोलन के लक्ष्य के पूर्ति के लिये निर्देशक पंचायत राज्य निदेशक लखनऊ उत्तर प्रदेश को पत्र देते हुये केन्द्रीय जाँच एजेंसियों से निष्पक्ष जाँच कराने की माँग की गई।

इस दौरान इन्होने लोगों से अनुराधकिया है कि क्रान्तकारी साथियो के विचारो को आगे बढ़ाने के लिये समाज के समस्त लोगो को गोंडवाना समग्र क्रांति आंदोलन की सदस्यता ग्रहण कर गोंडवाना के मान सम्मान को बचाने का कार्य करना चाहिये, ताकि कभी भी किसी तरह की सवाल कोई ना कर सके।

Related posts

Chhatarpur : तहसीलदार ने 188 की कार्रवाई करते हुए 8 दुकानों को किया शील्ड

Khula Sach

Varanasi : पूर्व विधायक अजय राय की सुरक्षा को लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री अजय कुमार लल्लू ने प्रदेश के राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री को लिखा पत्र

Khula Sach

Poem : वो बड़े प्यार से अलविदा कह गये

Khula Sach

Leave a Comment