Khula Sach
अपराधताज़ा खबरमीरजापुरराज्य

Mirzapur : चोरी की घटना का पर्दाफाश, चोरी के जेवरात संग एक अभियुक्त गिरफ्तार

रिपोर्ट : तपेश विश्वकर्मा

मिर्जापुर, (उ.प्र.) : नगर के को0कटरा थाना क्षेत्र के मोहल्ला पुरानी अंजही स्थित संजय अग्रवाल के घर का 13 जुलाई 2021 की रात्रि चोरों ने ताला तोड़कर ताला तोड़कर घर में से नगदी व जेवरात चोरी की घटना कारित की गई थी। जिसके सम्बन्ध में थाना को0कटरा पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया था। उक्त अभियोग की विवेचना एवं अभियुक्त की गिरफ्तारी व बरामदगी के क्रम में 27 जुलाई 2021 को थाना कोतवाली कटरा पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त वाहिद खान उर्फ करिया पुत्र वकील अहमद निवासी कंतित थाना विंध्याचल जनपद मीरजापुर को समय 11.15 बजे रूखड़घाट तिराहा (इमामबाड़ा) के पास से गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तारी अभियुक्त द्वारा उपरोक्त चोरी की घटना को कारित करना स्वीकार किया गया। जिसके कब्जे से लगभग 1,50,000 रुपये कीमत के चोरी के जेवरात जिसमें 2 अदद सोने की चेन, 2 अदद सोने की अंगूठी, 2 अदद चाँदी का सिक्का, 3 जोड़ी चाँदी की पायल, 8 अदद चाँदी की बिछिया, 4 अदद चाँदी की गिलास, 2 अदद चाँदी की कटोरी थे व नगद 270 रुपया के बरामद किया गया।कड़ाई से पूछताछ करने गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा बताया गया कि वह आज बेचने के लिए जा रहा था कि पकड़ लिया गया। कुछ और चाँदी के गहने व सामान जिसे उसने जरूरत पड़ने पर अपने घर से कुछ दूरी पर रहने वाले एक व्यक्ति को बेंच दिया था। अभियुक्त के विरूद्ध थाना को0कटरा व को0शहर पर करीब कुल 19 मुकदमें पंजीकृत है। गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली टीम में चौकी प्रभारी लालडिग्गी उ0नि0 संजीव कुमार सिंह, हे0का0 मुन्ना सिंह यादव, हे0का0 रविप्रकाश, हे0का0 नियाज अहमद व कां0 सुनील जायसवाल का सहयोग सराहनीय रहा

Related posts

Lakhimpur Kheri : इंडोस्टार टीएमटी द्वारा राजमिस्त्री प्रशिक्षण एवं सम्मान समारोह

Khula Sach

क्या कसूर था मेरा !

Khula Sach

राउडी रक्षक और वेंकी मामा जैसी ब्लॉकबस्टर्स के साथ ज़ी सिनेमा लेकर आया है एक शानदार वीकेंड लाइनअप!

Khula Sach

Leave a Comment