Khula Sach
अन्यताज़ा खबर

क्या कसूर था मेरा !

– मनीषा कुमारी, (मुम्बई)

क्या कसूर था मेरा जो आज इतना दर्द मिला।
जिसे अपना समझा उससे ही आज गिला मिला।।

ना कभी कोई झूठ बोला ना कोई सच छिपाया।
फिर भी आज सबने सही को ही गलत बताया।।

हर किसी को अपना मानना क्या कसूर हैं अब।
हर किसी को मदद करना क्या कसूर हैं अब।।

माना कि आज सब मतलब के यार हैं यहाँ।
फिर भी सच के साथ जीना गलत है कहाँ।।

हर किसी के चेहरे पे खुशी दिया हमनें।
हर किसी के जिंदगी में हँसी दिया हमनें।।

हर किसी से वफ़ा करना भी कसुर हैं इस जहां में।
हर किसी के लिए खो दिया खुद को इस जहां में।।

नसीब में नही था इस जीवन मेरा साथ लिखा तुझे।
तभी तो मेरी हर अच्छाई में बुराई ही दिखा तुझे।।

बहुत जी लिया दूसरों के लिए इस जीवन में।
अब खुद के लिए जीना है इस जीवन में।।

Related posts

सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया में आग कैसे लगी? इसका पता लगाया जा रहा है

Khula Sach

ज़ानडु रियल्टी की नाइकनवरे डेवलपर्स के साथ साझेदारी

Khula Sach

अदाणी ट्रांसमिशन लिमिटेड वित्त वर्ष 21 की तीसरी तिमाही का समेकित परिणाम, नकद लाभ 30%वर्ष-दर-वर्ष बढ़कर 699करोड़ रुपये, पीएटी 128% वर्ष-दर-वर्ष बढ़कर 464 करोड़ रुपये 

Khula Sach

Leave a Comment