Khula Sach
अपराधताज़ा खबरदेश-विदेश

Delhi : भारी मात्रा में अवैध शराब सहित आरोपी तस्कर गिरफ्तार

✍️ अनीता गुलेरिया

जिला उत्तर पश्चिम उपायुक्त उषा रंगनानी की कमांड में जेल-बेल से बाहर आए मुजरिमों की आपराधिक गतिविधियों व इलाके में बेवजह घूम रहे संदिग्धो पर गश्त दौरान व सादे कपड़ों में खुफ़िया तौर पर निगरानी रखते हुए उतर-पश्चिमी पुलिस द्वारा शातिर मुजरिमो पर निरंतर धरपकड जारी है । इसी क्रम दौरान स्पेशल-स्टाफ हेड कांस्टेबल नरशी राम को सुबह साढे नौ बजे के करीब एक मारुति कार से अवैध-शराब आने की गुप्त सूचना मिली । आला अधिकारियों को सूचित कर उतर पश्चिम स्पेशल-स्टाफ इंस्पेक्टर अमित कुमार की अगुवाई में एसआई हिमांशु बलयान एएसआई महेंद्र हवलदार नरशी राम,करण सिंह सिपाही सतीश मंजीत व अंकुश की टीम को आरोपी तस्कर की धरपकड़ के लिए लगाया गया । टीम ने बिना समय गवाएं तत्परता दिखाते हुए आईपीएस कॉलेज एयू-ब्लॉक पीतमपुरा के पास जाल बिछाया । कुछ देर बाद एक मारुति अल्टो कार को तेज रफ्तार से आता देख पुलिस टीम ने चेकिंग के लिए जैसे ही रुकने का इशारा किया तो कार चालक रूकने की बजाय भागने की नाकाम कोशिश करने लगा,पहले से मुस्तैद पुलिस ने घेराबंदी कर उसे दबोच लिया । पूछताछ में किसी तरह का संतुष्टिजनक उतर ना देने पर मौके पर ली गई तलाशी दौरान कार की पिछली सीट पर पांच बोरी में हरियाणा लेबल लगी अवैध-शराब ‘रेस-7’ ब्रांड की (645) चौथाई-पव्वे की बोतलें और दूसरे बैग में ‘सतरंगी संतरा’ लेबल लगी (50) चौथाई पव्वा बोतलें पाई गई । कुल मिलाकर (695) चौथाई-पव्वा अवैध शराब की बोतलें बरामद होते ही वारदात में इस्तेमाल कार को जब्त कर,आरोपी तस्कर को पुलिस हिरासत में ले लिया गया ।

जिला उत्तर पश्चिम डीसीपी उषा रंगनानी अनुसार पकड़े गए अभियुक्त की पहचान समंदर उर्फ अंकित दहिया (20) हरियाणा सोनीपत का निवासी, इस पर शाहबाद डेयरी में दिल्ली आबकारी-एक्ट तहत एक मामला पहले से दर्ज है । शातिर तस्कर ने पुलिस की निगाहों से बचने के लिए कार के आगे व पीछे के शीशों पर पुलिस के स्टीकर चिपका रखे थे । कड़ी पूछताछ दौरान आरोपी ने अपना गुनाह कबूलते हुए बताया,वह शाही जिंदगी जीने का शौकीन था और कम समय में ज्यादा पैसा कमाने के चक्कर में अवैध-शराब तस्करी धंधे में लिप्त हो गया । शराब की सप्लाई को आसान तरीके से करने के लिए आरोपी ने सोनीपत के मुनेश कुमार से चालीस हज़ार में पुरानी मारुति आॅल्टो कार खरीदी सोनीपत खरखौड़ा में (सरकारी-लाइसेंसी) डीलरों से अवैध तरीके से शराब को खरीद कर दिल्ली के विभिन्न-हिस्सों में महंगे दामों पर शराब तस्करी करने लगा । आरोपी अनुसार वह आज दिल्ली में शराब सप्लाई के लिए निकला था लेकिन उत्तर पश्चिम स्पेशल-स्टाफ की चौकस निगरानी के चलते पकड़ा गया । पुलिस 33/58 दिल्ली-आबकारी अधिनियम तहत मामला दर्ज कर आरोपी तस्कर के तार आगे कहां तक जुड़े हैं,गहन-तफ्तीश के जरिए मुख्य सरगनाओ तक पहुंचने की फिराक में जुटी है ।

Related posts

जातिवाद और मजबूरियों के बीच में घिरा भीमराव

Khula Sach

स्मार्ट होम

Khula Sach

Mauka E Vardaat : मनोज तिवारी, रवि किशन और सपना चौधरी करेंगे एण्डटीवी की सबसे दिलचस्प क्राइम सीरीज, ‘मौका-ए-वारदात’ में सबसे बड़े रहस्यमयी अपराधों का खुलासा

Khula Sach

Leave a Comment