Khula Sach
ताज़ा खबरदेश-विदेश

Gwalior : न सांसद.. न विधायक.. और नहीं प्रशासनिक अधिकारी फिर भी कर रहे है अपनी जान पर खेलकर लोगों की मदद

कोरोना योद्धा अच्छेद्र सिंह कुशवाह दिन रात लोगों को हर संभव मदद देने का कर रहे हैं प्रयास

ग्वालियर : सदी के इस द्वौर में फैली महामारी ने पूरे देश झकझोर दिया है मरने वालो के आखड़े दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं! ऐसे में सामाजिक कार्यकर्त्ता अपनी जान पर खेल कर लोगों की मदद कर रहे ऐसी ही एक सख्शियत हमारें

 जिले के अच्छेद्र सिंह कुशवाह कार्यक्रम अधिकारी फॅमिली प्लानिंग एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया ग्वालियर अपनी अहम भूमिका निभा रहे हैं. वो लोगों को हॉस्पिटल में बेड की सख्या पता करके लोगों बताते हैं किस हॉस्पिटल में पलंग खाली हैं ऑक्सागीगें किस में उपलब्ध हैं मास्क वितरण कार्यक्रम निशुल्क होम्योपैथिक दवा वितरण, राशन वितरण कोविद मरीज़ों को खाना कहा उपलब्ध हो सकता हैं इसमें मदद मास्क वितरण कार्यक्रम कई संस्थायो के साथ मिलकर भी अपना योगदान दे रहे. श्री अच्छेद्र सिंह कुशवाह द्वारा दिन रात 24 अपने कार्य के प्रति सजग रहते हैं. कोविद टेस्ट की रिपोर्ट कलेक्ट कर उन तक भेजना लोगों मोटीवेट करना सभी के साथ मिलकर कार्य कर रहे हैं.श्री कुशवाह को इनके इस नेक कार्य के लिए क्षेत्रीय विधयाक क्षेत्रीय सांसद एबं केंद्रीय मंत्री ने भी प्रसंसा पत्र देकर सम्मानित किया हैं.

Related posts

“मेरा पहला विश्व खिताब मेरे करियर में सबसे खास रहा है क्योंकि मैं वहां बिना कुछ बने गया था”,

Khula Sach

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर आयोजित किया महिला सशक्तिकरण साहित्य सम्मेलन

Khula Sach

स्मार्टफोन पावर बैंक रेंटल सर्विस ‘स्पाइक’ लॉन्च

Khula Sach

Leave a Comment