Khula Sach
कारोबारताज़ा खबर

लॉन्च से पहले एमजी हेक्टर 2021 का इंटीरियर हुआ लीक

मुंबई : साल 2019 के बाद से एमजी मोटर इंडिया लगातार आपको कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी के भविष्य की ओर लेकर जा रहा है और इस दिशा में अपनी सीमाओं को बढ़ा रहा है। इसी दौरान अगले महीने लॉन्च होने वाले एमजी हेक्टर 2021 के इंटीरियर लॉन्च से पहले लीक हो गए। अपडेटेड एसयूवी में सिंगल टोन (ब्लैक) इंटीरियर, ड्यूल-टोन इंटीरियर, ड्यूल टोन-एक्सटर्नल जैसे कई ऑप्शन उपलब्ध होंगे। हेक्टर 2021 में वायरलेस चार्जिंग, फ्रंट वेंटिलेटेड सीटें (फर्स्ट-इन-सेगमेंट) भी होंगे।  हेक्टर 2021 में केबिन को आगे हवादार और प्रीमियम फील देने के लिए डुअल टोन बिज और ब्लैक इंटीरियर का विकल्प भी मिलता है।

इससे पहले एमजी मोटर ने भारत में देश की पहली इंटरनेट एसयूवी – एमजी हेक्टर, पहली प्योर इलेक्ट्रिक इंटरनेट एसयूवी- एमजी जेडएस ईवी, और पहली ऑटोनोमस (लेवल-1) प्रीमियम एसयूवी – एमजी ग्लॉस्टर सहित भारत में कई सुविधाओं को पहली बार पेश किया है। इन सभी कारों को ग्राहकों को अच्छा रिस्पॉन्स मिला हैं।

एमजी पिछले 96 वर्षों में एक मॉडर्न, फ्यूचरिस्टिक और इनोवेटिव ब्रांड के रूप में विकसित हुआ है। गुजरात के हलोल में इसकी अत्याधुनिक मैन्युफैक्चरिंग फेसिलिटी है, जिसकी वार्षिक उत्पादन क्षमता 80,000 वाहनों की है और लगभग 2,500 लोगों को रोजगार देती है।

Related posts

U.P. : आगरा में सामने आई हैरान कर देने वाली घटना में 22 लोगो की मौत के लिये सरकार जिम्मेदार-प्रियंका गांधी वाड्रा

Khula Sach

नागालैंड के कोहिमा में B-20 सम्मेलन में कृषि और खाद्य प्रसंस्करण हुई चर्चा

Khula Sach

शिया वक्फ बोर्ड पूर्व अध्यक्ष वसीम रिजवी ने अपनाया हिंदू धर्म

Khula Sach

Leave a Comment