Khula Sach
ताज़ा खबरमीरजापुरराज्य

अगर जनता ने मुझपर विश्वास जताया तो अपना बेस्ट देकर जनता की हर सेवा करूंगा: श्याम सुन्दर केशरी

मीरजापुर : नगरीय चुनाव का बिगुल बज चुका है भारतीय जनता पार्टी ने भी इस चुनाव में नगर पालिका परिषद मीरजापुर से अध्यक्ष पद के लिए अपने बेदाग छवि के कुशल कार्यकर्ता श्याम सुन्दर केशरी को प्रत्याशी बनाया है। श्याम सुन्दर केशरी जी बाल्यकाल से ही भारतीय शिशु मन्दिर में अध्ययनस्त रहे जिससे राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ से उनका आत्मिय लगाव हुआ। 1991 से 2002 तक आपने एक व्यापक पैमाने पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद में काम किया। इसके बाद भारतीय जनता युवा मोर्चा में रहते हुए विभिन्न रचनात्मक एवं आन्दोलात्मक कार्य किये। सन् 2010 में भाजपा के जिलामंत्री बने, फिर 2016 में भाजपा के नगर अध्यक्ष के रूप में कार्य करते हुए खुद को मजबूती से स्थापित किया और भाजपा के जिला उपाध्यक्ष बन गये और राजनिति के साथ-साथ विभिन्न सामाजिक एवं व्यावसायिक संगठनों में भी आपने बढ़ चढ़कर काम किया है।

श्याम सुन्दर जी का कहना है कि संगठन किसी भी दल के लिए सर्वोपरी है और संगठन की शक्ति व्यापक होती है संगठन ने मुझ जैसे एक कार्यकर्ता पर विश्वास जताया ऐसा सिर्फ भाजपा में ही हो सकता है मेने हमेशा आम जनता के लिए काम किया है हर वर्ग के लोगों के साथ जुड़ा रहा हूँ। अतः अगर जनता ने मुझे आर्शिवाद देकर अध्यक्ष बनाया तो यह नगर पालिका आम जनता के लिए काम करेगी। हम लोग मोदी योगी जी के विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं को लागू कर नगरवासियों को लाभ पहुचायेगे। मेरा विशेष लगाव स्वच्छता के प्रति रहा है। स्वच्छता में इंदौर अगर देश में नम्बर 1 आ सकता है तो मीरजापुर क्यों नहीं? और इसको नम्बर 1 बनाने के लिए हम कार्य करेंगे गंगा में जाने से आज 16 नालों को बन्द कर दिया गया है। बचे नालो को भी बन्द करना हमारी प्राथमिकता होगी। नगर पालिका के जो भी विद्यालय है उसमें उच्च कोटी की शिक्षा देने के लिए हम प्रतिबद्ध है। नगर में सुन्दर पार्क हो जिसमें बच्चो के खेलने के लिए उपयुक्त जगह हो, व्यायाम की व्यवस्था हो हम उसपर भी काम करेंगे। मीरजापुर को हैरिटेज सिटी का दर्जा दिलाना हमारी प्राथमिकताओं में सबसे उपर होगा। मीरजापुर के अलौकिक पक्के घाट को टूरिज्म स्पाट बनाकर अच्छी लाइट साउण्ड सिस्टम की व्यवस्था की जायेगी। नगर पालिका के हर कार्यालय में लोगो को सहूलियत के लिए काउन्टर बनाये जायेंगे। जिससे उनकी समस्याओं का त्वरित निवारण किया जा सके। लगन और ईमानदारी के साथ कोई भी कार्य किया जाय तो वह जरूर पुरा होता है और अगर जनता ने मुझपर विश्वास जताया तो अपना बेस्ट देकर जनता की हर सेवा करूंगा।

Related posts

‘जेएल स्ट्रीम’ बना ऑनलाइन कंटेंट क्रिएटर्स की पहली पसंद

Khula Sach

Kalyan : राष्ट्रवादी युवक काँग्रेस के जिलाध्यक्ष ने महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष नामदर नरहरी झिरवाळ को दी जन्मदिन की बधाई

Khula Sach

सूचकांक तेजी से निचले स्तर पर गिरे और बंद हुए

Khula Sach

Leave a Comment