Khula Sach
ताज़ा खबरदेश-विदेश

Thane : 24 वर्षीय मजदूर की करंट लगने से मौत

रिपोर्ट  : प्रमोद कुमार

ठाणे : ठाणे जिले में मुंबई मेट्रो लाइन पर काम कर रहे 24 वर्षीय मजदूर की करंट लगने से मौत होने के एक सप्ताह बाद परियोजना स्थल के सुपरवाइजर और क्रेन ऑपरेटर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। नरपोली थाने के प्रभारी ने कहा कि परियोजना स्थल के सुपरवाइजर प्रवीण गिरिपुंजे (30) और क्रेन ऑपरेटर लालजीत सिंह (25) के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 304 (ए) (लापरवाही के कारण मौत) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस के अनुसार, घटना 18 मई की शाम हुई जब पीड़ित मोहम्मद नजरे आलम इमाम अली शेख देवजी नगर में ठाणे और भिवंडी के बीच मुंबई मेट्रो लाइन-5 पर काम कर रहा था। फोन पर बात करते हुए क्रेन चला रहे सिंह ने मशीन का बूम ऊपर उठा दिया और उसमें बैठकर काम कर रहे शेख की बिजली के तारों की चपेट में आकर मौत हो गई। उन्होंने कहा कि अब तक इस मामले में किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है। मामले की जांच जारी है।

Related posts

नाइजीरिया से मिला सौहार्द शिरोमणि डॉ. सौरभ पाण्डेय एवम डॉ. शम्भू पवार को नेल्सन मंडेला नोबल पीस अवार्ड

Khula Sach

कोरोना कॉल में कैसा मनाये विश्व मजदूर दिवस

Khula Sach

एक्स्ट्रामार्क्स ने ब्रांड की नई पहचान पेश की

Khula Sach

Leave a Comment