Khula Sach
ताज़ा खबरमीरजापुरराज्य

Mirzapur : विन्ध्य क्षेत्र में मुक्त होंगे सरकारी भूखण्ड

रिपोर्ट : संदीप श्रीवास्तव

मीरजापुर, (उ0प्र0) : विन्ध्य क्षेत्र में अब सरकारी जमीनों की जाँच पड़ताल की प्रक्रिया प्रारम्भ हो चुकी है। इसके अन्तर्गत नगरपालिका, विन्ध्य विकास प्राधिकरण, वन विभाग इत्यादि विभागों के भूखण्डों के पुराने अभिलेखों को खंगालने तथा पुराने मानचित्रों के आधार पर वर्तमान स्थिति का अवलोकन किया जा रहा है। प्रशासनिक सूत्रों की माने तो वर्तमान समय में विन्ध्याचल क्षेत्र के अंतर्गत नगरपालिका तथा विन्ध्यविकास प्राधिकरण की काफी जमीनों पर अवैध कब्जा है। विन्ध्याचल नगरपालिका क्षेत्र में जहाँ काफी भूखण्ड मनमाने ढंग से लोगों के द्वारा अतिक्रमण किया गया है, वही कस्बा के बाहरी क्षेत्र से पहाड़ी इलाकों में भी प्राधिकरण के काफी जमीनों पर लोगों ने अवैध अतिकरण कर रखा है। वर्तमान प्रदेश सरकार विन्ध्याचल क्षेत्र को लेकर अत्यंत गम्भीर है। शासन के निर्देश पर जिला प्रशासन काफी कठोर कदम उठाने की ओर अग्रसित है।

Related posts

टेक्नोलॉजी ने किस तरह फाइनेंसेस को मैनेज करने के तरीकों में क्रांति लाई है

Khula Sach

सौविक मजूमदार वेदांता आयरन और स्टील सेक्टर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी बने, एनएल वटे होंगे ईएसएल सीईओ

Khula Sach

91स्प्रिंगबोर्ड ने स्टार्टअप इकोसिस्टम तैयार करने के लिए ईयू-इंडिया इनोसेंटर के साथ किया सहयोग

Khula Sach

Leave a Comment