Khula Sach
ताज़ा खबरमीरजापुर

Mirzapur : अदवा नदी के गहरे पानी में डूबने से युवक की मौत

परिजनों तथा ग्रामीणों ने काफी खोजबीन के बाद शव को पानी से बाहर निकालकर किया दफन

रिपोर्ट : बृजेश गोंड

हलिया/मीरजापुर, (उ.प्र.) : हलिया थाना क्षेत्र के अदवा नदी के घाट पर सोमवार की देर शाम शौंच के लिए गए घर से पचास मीटर दूर स्थित अदवा नदी मे युवक का पैर फिसलने से नदी के गहरे पानी में गिरकर डूबने से मौत हो गई।घर वापस नही पंहुचने पर खोजबीन के बाद नदी के घाट पर पंहुचे परिजनों तथा ग्रामीणों ने युवक के शव को देखकर पानी से बाहर निकालकर घर लाकर शव को दफन कर दिया।हलिया गांव निवासी इरशाद का 22 वर्षीय पुत्र कासिम घर से पचास मीटर दूर स्थित अदवा नदी के घाट के किनारे शौंच के लिए गया था अचानक पैर फिसलने से नदी के गहरे पानी में गिरकर गया और पानी में डूबकर युवक की मौत हो गई। घंटों देर बाद भी युवक के वापस घर नही पंहुचने पर परिजनों ने खोजबीन शुरू किया काफी खोजबीन के बाद अदवा नदी के घाट के पास पंहुचने पर नदी में युवक का शव मिला परिजनों तथा ग्रामीणों ने शव को नदी से बाहर निकालकर घर ले आकर शव को दफन कर दिया। मृतक युवक चार भाईयों में सबसे बड़ा था।

Related posts

Mirzapur : चोरी कर भाग रहे दो चोरों को ग्रामीणों ने पकड कर किया पुलिस के हवाले

Khula Sach

Mirzapur : कन्याकुमारी भारती अपना दल (एस) के महिला मंच की जिला उपाध्यक्ष नियुक्त की गई

Khula Sach

एमजी डेवलपर प्रोग्राम एण्ड ग्रांट का चौथा सीजन लॉन्च

Khula Sach

Leave a Comment