- मैं विंध्याचल मंडल की जनता से मदद मांगने आया हूं : सपा प्रमुख
- आगामी चुनाव जीतकर सपा बनाने जा रही यूपी में सरकार! : सपा प्रमु
- हंसते-मुंस्कुराते बेबाक अंदाज में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आयोजित भव्य प्रेसवार्ता में पत्रकारों के सवालों का दिया जवाब!
- केंद्र व प्रदेश सरकार पर किया जमकर वार, उपलब्धियों एवं सत्तासीन पार्टियों के कार्यशैली एवं शब्दावली को किया रेखांकित, जनता की जन अकांक्षाओं के खिलाफ उमड़ रहे पीड़ा पर सपा प्रमुख ने रखा सावधानी से हाथ!
मीरजापुर, (उ.प्र.) : ‘मैं मिर्जापुर की जनता से मदद मांगने आया हूं, क्योंकि हमारा देश, हमारा हमारा प्रदेश और लोकतंत्र खतरे में हैं। देश में जहां गरीब, मजदूर, नौजवान, किसान, व्यापारी मध्यम वर्ग इस मौजूदा भाजपा सरकार के लूट, खसोट, भ्रष्टाचार, महंगाई, नोटबंदी, जीएसटी, एनआरसी किसान बिल जैसे तमाम विधेयक के आने के बाद से त्रस्त हैं, वहीं ऐसी स्थिति में उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव आगामी वर्ष 2022 में होने वाले हैं, और प्रदेश की जनता समाजवादी पार्टी की ओर उम्मीदों भरी नजरों से देख रही हैं, और आप और प्रदेश की जनता भलीभाति जानते हैं कि भाजपा शासित इस सरकार को अगर कोई उखाड़ सकता हैं, तो वह समाजवादी पार्टी ही हैं, इसलिए मैं मिर्जापुर समेत विंध्याचल मंडल के भदोही, सोनभद्र की सम्मानित जनता से आप सभी के माध्यम से मदद मांगने आया हूं्’। यह बातें शुक्रवार की शाम पूर्व निर्धारित कार्यक्रम से लगभग सवा घंटे विलंब से शुरू हुए पूर्व मुख्यमंत्री एवं समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के शहर के होटल कोणार्क में समाजवादी पार्टी मिर्जापुर द्वारा आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान शुरूआती संबोधन में कहीं।
विधानसभा चुनाव 2022 का शंखनाद करते हुए पत्रकारों से अपने मनमोहक अंदाज में घुलते मिलते श्री यादव ने लगभग आधे घंटे के दौरान बारी-बारी से उठाये गये सभी प्रश्नों का बड़े ही बेबाक! अंदाज में जवाब दिया। और विधानसभा चुनाव 2022 में अपनी जीत पर पूर्ण भरोसा जताया। उन्होंने प्रेसवार्ता की शुरूआत अपने बेबाक अंदाज और हमलावर रूख के साथ शुरू करते हुए केन्द्र की मोदी सरकार एवं प्रदेश की योगी सरकार की कार्यशैली एवं शब्दावली पर प्रश्नचिन्ह खड़ा करने का भरपूर प्रयास किया। जनता के बीच उमड़ रहे पीड़ा और दर्द को बखूबी समझते हुए समूचे प्रेस कांफ्रेंस के दौरान सपा प्रमुख ने पत्रकारों का ध्यानाकर्षण कराया। किसान बिल पर कुठाराघात करते हुए उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार किसानों की आय दुगुनी करने की बात कर रही हैं, वहीं बेचारे किसानों के मौजूदा धान को औने पौने दामों पर लूटने की कोशिश जारी है।
महंगाई को रेखांकित करते हुए श्री यादव ने कहा कि भाजपा सरकार ने प्रदेश की जनता को खूब ख्वाब दिखाया था, और हुआ क्या हैं, ये सभी जानते हैं। इंवेस्टर्स समिट का ढकोसला रचा गया। पांच लाख करोड़ का एमओयू दिखाया गया, पर प्रदेश को कितना निवेश मिला। पेट्रो पदार्थ की बढी कीमतों को महंगाई बढने का सबसे प्रमुख जिम्मेदार कारण बताया.
श्री यादव ने बैंकों के विलय करने तथा सीवीसी के गाईड लाइंस को खत्म करने के केंद्र सरकार के फैसले पर ध्यानाकर्षण कराते हुए तथा मिर्जापुर में सोलर प्लांट के शुरूआत का जिक्र कर उन्होंने याद दिलाने की कोशिश की कि वह सपा सरकार द्वारा मिर्जापुर को दिया गया सौगात था, जिसे भाजपा सरकार अपने द्वारा निर्मित बताती है। मध्यम वर्ग के एफडी पर मिलने वाले ब्याज की कटौती पर प्रश्नचिन्ह लगाया।
श्री यादव ने व्यंग्य कंसते हुए कहाकि ये पहली सरकार हैं जो उद्घाटन का उद्घाटन करती हैं, और अपने ही उद्घाट्न का फिर उद्घाटन कर देते हैं, शिलान्यास का शिलान्यास एमओयू का एमओयू कर देते हैं, और आखिरी में तंज कंसते हुए सीएम योगी के भाषा एवं उनके मर्यादा को रेखांकित करते हुए मीडिया का ध्यान आकर्षित कर सीएम योगी के गुरूवार को विप में पेट दर्द वाली दिये गये बयान पर जवाब देते हुए कहा कि अगर उनका पेट दर्द कर रहा हैं तो उसका सबसे अच्छा ईलाज भी हैं तो वह हैं साईकिल। जिसके चलाने से पेट भी कम हो जाएगा और पेट दर्द भी ठीक हो जाएगा।
श्री यादव ने कहा कि सपा सरकार आएगी तो रोजगार पर काम किया जाएगा। बेरोजगारी भत्ता को पुनः देने के सवाल पर अपने पत्ते श्री यादव ने नहीं खोले। लैपटॉप पुनः देने पर गोलमोल जवाब देते हुए उसे अपनी उपलब्धि के बहाने टाल गये। विंध्याचल मंडल प्रशिक्षण शिविर के गोपनीयता के पीछे ईवीएम के साथ होने पर भी चुनाव हराने के लिए चलाया जाने वाले प्रशिक्षिण शिविर श्री यादव ने बताया। ईवीएम को हराने के लिए ही ट्रेनिंग कैंप चल रहा हैं, ऐसा सपा प्रमुख ने कहा। उन्होंने अगली सरकार बनाने का विश्वास दिलाते हुए समाजवादी पार्टी को गेम चेंजर के रूप में उभरने की बात कही। किसान आंदोलन के बारे में बताया कि दस हजार समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं पर मुकदमा मौजूदा सरकार ने लगाया है। आज ही मॉ विंध्यवासिनी का दर्शन करने विंध्याचल आये केन्द्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान द्वारा गैस की बढ़ी कीमतों के पीछे प्रत्येक वर्ष की सर्दी के दौरान होने वाले उतार चढ़ाव पर जवाब देते हुए उन्होंने कहाकि सरकार के हाथ में सबकुछ हैं, वह चाहे तो क्या नहीं कर सकती है? उन्होंने श्री प्रधान द्वारा दिये गये तर्क को ही पूरी तरह निराधार एवं अविवेकपूर्ण बयान बताया। लाल टोपी के रंग पर भी अपने सकारात्मक जवाब में उन्होंने खून के संबंध से जोड़ते हुए कहा कि लाल रंग खून का होता हैं, जो किसी भी धर्म और संप्रदाय का भले हो लेकिन सभी के खून का रंग भी लाल होता हैं, जो हमें आपसे जोड़ता हैं कहीं ना कहीं। जबकि काली टोपी वालो के दिल भी काले है। उन्होने पत्रकारों से वार्ता के दौरान कहा कि शायद प्रदेश के मुख्यमंत्री जी ने बचपन में लाल मिर्च खा ली होगी। इसी से उन्हे लाल टोपी से कष्ट हो रहा है। भाजपा सरकार ने पिछले बजट में जनता को धोखा दिया है और जनहित के लिये कुछ भी नही किया है। वर्तमान सरकार आमजन की सुविधाओं को ठेके पर लाना चाहती है जो असम्भव है। आमजन की पीड़ा ठेके पर हुई कार्यवाही में नही तौली जा सकती। वर्तमान सरकार विपक्षी नेताओ पर ईडी की निगरानी करके उनकी जांच करवा रही है जबकि स्वयं के नेताओं पर जांच करने वाली संस्थाओं आदि को समाप्त कर रही है। इससे उनकी मानसिकता स्पष्ट प्रतीत होती है। वर्तमान सरकार समाजवादी पार्टी की अनेक योजनाओं को भारतीय जनता पार्टी की योजनाओं को बनाकर जनता के सामने प्रस्तुत कर रही है और समाजवादी पार्टी के द्वारा कृत कार्यो का स्वयं उदघाटन करके अपनी पीठ थपथपा रही है। तमाम ऐसे ही कई सवालों को हंसते मुस्कुराते हुए सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सभी पत्रकारों का बारी-बारी से जवाब दिया। आधे घंटे का वक्त कब निकल गया किसी को पता नहीं चला। किंतु पूरे प्रेसवार्ता के दौरान स्थानीय पत्रकारों के बीच धैर्य कमी देखी गयी, जिस कारण वरिष्ठ पत्रकारों को भी अपनी कुर्सी को छोड़कर पहली पंक्ति में आकर खड़े होकर एकाध सवाल पूछने के लिए मजबूर होना पड़ा। क्योंकि बैठने की भव्य व्यवस्था, भीड़ भाड़ से दूर सीमित संख्या में स्वादिष्ट व्यंजनों से भरा भोजन, नाश्ता, चाय आदि समेत बेजोड़ माइक सिस्टम एवं फाइव स्टार वाली सुविधाओं से लैस होटल कोणार्क में आयोजित इस भव्य प्रेसवार्ता को और सकारात्मक रूप मिल सकता था जब कुछ अन्य वरिष्ठ पत्रकारों के तरकश से अनुभवी कसौटी से कंसे सवालों के भी जवाब श्री यादव से मांगे जाते। प्रेसवार्ता के भव्य एवं सफल संचालन की जिम्मेदारी सपा जिला प्रवक्ता अशोक सिंह मुन्ना द्वारा बखूबी संभाली गयी। हर व्यवस्था सुसज्जित एवं स्वच्छ एवं मनमोहक माहौल में पाया गया। प्रेसवार्ता के दौरान मंच पर सपा प्रमुख के अलावा पूर्व मंत्री इन्द्रजीत सरोज, पूर्व राज्यमंत्री कैलाश चौरसिया, सपा जिलाध्यक्ष देवी प्रसाद चौधरी मुख्य रूप से उपस्थित रहे