मीरजापुर, (उ.प्र.) : पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने शास्त्रीब्रिज पर प्राइवेट व्यक्ति से वाहनों से वसूली करवाने के मामले में सख्त रुख अख्तियार करते हुए नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष की शिकायत को गंभीरता से लिया । उन्होंने मुख्य आरक्षी सुलेंदर यादव एवं आरक्षी पंकज यादव चौकी शास्त्रीब्रिज थाना कोतवाली कटरा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।
हुआ यह कि पालिकाध्यक्ष शास्त्री ब्रिज से गुजर रहे थे । उनका वाहन जाम में फंस गया । जाम का कारण बालू लदा ट्रैक्टर था । जिसे वसूली के लिए रोका गया था । डेढ़ सौ रुपया लेने के बाद ही उसे जाने दिया गया । वसूली करने वाले युवक ब्रिज पर तैनात पुलिस कर्मियों की सह पर वसूली कर रहे थे । कैमरे के सामने वसूली में लगे युवक और रुपया देने वाले ट्रैक्टर चालक ने खुद कबूल किया । पालिकाध्यक्ष मनोज ने सरकार को बदनाम करने की साज़िश बताते हुए पुलिस के अधिकारियों को मामले से अवगत कराया । तब तक वीडियो वायरल हो चुका था । एस पी ने पुलिस विभाग की साख बचाने के लिए दो वर्दी वालो को निलंबित किए जाने का आदेश दिया ।