Khula Sach
अपराधताज़ा खबर

Kalyaan : पत्नी ने गांव जाने से किया इनकार पति ने उतार दिया मौत के घाट ।

रिपोर्ट : प्रमोद कुमार

कल्याण : डोंबिवली में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई, जहां एक पति ने अपनी पत्नी की हत्या इसलिए कर दी, क्योंकि उसने गांव जाने से इनकार कर दिया था। इस निर्दयी पति ने अपनी पत्नी की गर्दन में चाकू मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने इस मामले में पति को गिरफ्तार कर लिया है। शिवकुमार यादव अपनी पत्नी मनीषा और दो बच्चों के साथ डोंबिवली के पूर्व में शेलारनाका इलाके में मोहन चाली में रहता था । उनका एक 18 साल का बेटा और दूसरा 11 साल का बेटा है। पुलिस के मुताबिक, शिवकुमार अपनी पत्नी के साथ गांव जा रहा था। आज सुबह (29 जनवरी) उनकी तैयारी शुरू थी । बड़ा बेटा काम पर चला गया था । सुबह 10 से 11 के बीच दंपति के बीच बहस हुई। छोटा लड़का उस समय घर पर था। शिवकुमार की पत्नी मनीषा गाँव जाने से मना कर रही थी। इस बात से नाराज शिवकुमार ने घर के चाकू से अपनी पत्नी मनीषा की गर्दन पर जोरदार वार किया। जिससे उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। जब यह सब चल रहा था, तब उनका सबसे छोटा बेटा घर पर ही था। वह यह देखकर घबरा गया कि उसके सामने क्या हो रहा है। उसे नहीं पता था कि क्या करना है। किसी ने पुलिस को घटना की सूचना दी। कुछ ही देर में पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। तिलकनगर पुलिस ने शिवकुमार को गिरफ्तार कर लिया। इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है।

Related posts

मास्टर दीनानाथ मंगेशकर स्मृति प्रतिष्ठान के द्वारा आयोजित पुरुस्कार समारोह सम्पन्न 

Khula Sach

Mirzapur : गोंड अनुसूचित जनजाति की प्रमाण पत्र की लगातार माँग को देखते हुये DM ने बुलाई बैठक

Khula Sach

THE PLAYER HUNT LAUNCHES A DIGITAL CAMPAIGN WITH RANNVIJAY SINGHA FOR SEASON 3

Khula Sach

Leave a Comment