Khula Sach
खेलताज़ा खबर

Navi Mumbai : बूम प्रिमीयर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट संपन्न

रिपोर्ट : रवि यादव

नवी मुंबई : गणतंत्र दिवस के अवसर पर राकांपा नेता द्वारा कोमोटे नवी मुंबई में एक दिवसीय बूम प्रिमीयर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया जो हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि राकांपा नेता पनवेल शहर जिला उपाध्यक्ष – आर.यन. यादव के हाथों विजेताओं को ट्रॉफी, पुरस्कार देकर पुरस्कृत किया गया । उन्होंने कहा कि मैं कोमोटे को महाराष्ट्र के क्षितिज पर देखना चाहता हूं तथा माननीय शरद राव जी पवार के सिद्धांतों को आगे बढ़ाना चाहता हूं। मैं आज सभी युवा पीढ़ी से अपील करता हूं कि आप लोग खेल, शिक्षा, सामाजिक एवं राजनीति क्षेत्र में बढ़ चढ़कर हिस्सा लें और अपना नाम रोशन करें। तभी घर, परिवार, समाज और देश की उन्नति होगी। उन्होंने सभी विजेताओं को उनके उज्वल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाएं दी। उक्त अवसर पर कृष्णा मर्ढेकर, भाऊसाहेब लबडे, हर्षद गायकवाड, महेश राउत, जितेन्द्र यादव के अलावा अन्य अतिथिगण तथा दर्शक उपस्थित थे ।सभी अतिथियों को शाल, पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया ।

Related posts

ऑक्सफ़ोर्ड (यूके) में फिल्माया गया म्यूजिक वीडियो ‘राइट टू लेफ्ट’ 

Khula Sach

poem : “व्याकुल नैन ताकते अम्बर”

Khula Sach

एंड पिक्चर्स पर फिल्म ‘कैबरे’ के वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर के साथ फुल-ऑन चकाचौंध और ग्लैमर की दुनिया में रखिए कदम!

Khula Sach

Leave a Comment