वाराणसी (उ.प्र.) : नई सुबह मानसिक स्वास्थ्य एवं व्यवहार विज्ञान संस्थान वाराणसी में 72 वे गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में गरीब एवं निस्सहाय व्यक्तियों को कंबल वितरित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉअविनाश राय प्रसिद्ध चिकित्सक वाराणसी ने अपने संबोधन में कहा कि हमारा देश सच्चे अर्थों में तभी स्वतंत्र माना जाएगा जब निचले स्तर तक के व्यक्ति तक सुविधाएं पहुच जायेगा। नई सुबह के संस्थापक एवं निदेशक डॉ अजय तिवारी ने कहा कि नई सुबह समाज के हर वर्गों में खुशहाली के लिए कार्य करती है।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से वाराणसी के प्रसिद्ध मनोचिकित्सक डॉ मनोज कुमार तिवारी, संस्था की कोषाध्यक्ष सुनीता तिवारी व संस्था के समन्वयक आजाद तिवारी ने संबोधित किया। कार्यक्रम में संस्थान के छात्र-छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ अमित तिवारी दंत चिकित्सक तथा धन्यवाद ज्ञापन मनोवैज्ञानिक अर्पिता ने किया।