रिपोर्ट : रितेश वाघेला
मुंबई : अंधेरी (पु.) के वाहतुक नियंत्रण कक्ष, सहार वाहतुक विभाग में मोहन गोयल (माजी सर चिटनिस, शिव वाहतुक सेना) द्वारा 32वां राज्य रास्ते सुरक्षा अभियान 2021 का आयोजन 23 जनवरी 2021 को दोपहर साढ़े बारह बजे शिव वाहतुक सेना एवं युवासेवा फाउंडेशन द्वारा बाळा साहेब ठाकरे जन्म जयंती निमित किया गया। कार्यक्रम द्वारा वाहतुक पोलिस को परावर्तक जकिट और पोलिस और दुचाकी वाहन चालकों को हेलमेट का वितरण किया गया।
प्रदीप शर्मा जी ने बताया कि हिन्दू हदय सम्राट शिव सेना प्रमुख बाळा साहेब ठाकरे जी की जयंती में वाहातुक पोलिस और अन्य लोगों को हेलमेट वितरण के साथ ही रष ड्रायवींग, ड्रिंक एंड ड्राइव, वहातुक नियम के पालन, अपघात ग्रस्त के लिए मुफ्त रुग्ण वाहिका 108 जैसे कई मुद्दों पर जानकारी दी गयी।
कार्यक्रम में विनय मोरे, मयूर पांचाल और मनोज जांगिड़ ने आगंतुकों का स्वागत किया। इस दौरान मुख्य रूप से प्रदीप शर्मा (माजी अधिकारी, मुंबई पुलिस), अमोल किर्तीकर (युवा सेना राष्ट्रीय सर चिटनिस), अभय देशपांडे (प्रादेशिक परिवहन अधिकारी, अंधेरी), संजय नार्वेकर (प्रभारी पो.निरीशक, साहरा वहतुक विभाग) सहित कई मान्यवर सहित काफी जनता और पोलिस कर्मियो ने हिस्सा लिया। मिशन सुख रूप रास्ते अभियान ने ट्राफिक कंट्रोल घट का विशेष रूप से आभार प्रकट किया है।