ताज़ा खबरमीरजापुर

Mirzapur : मानव को प्राप्त अधिकारों की रक्षा एवं उनको संरक्षण प्रदान करना ही अन्तर्राष्ट्रीय न्यायिक मानवाधिकार संरक्षण का प्रमुख उद्देश्य है

रिपोर्ट : आशुतोष गुप्ता

मीरजापुर, (उ0प्र0) : अन्तर्राष्ट्रीय न्यायिक मानवाधिकार संरक्षण लगातार मीरजापुर के सभी विकास खण्डों में प्रत्येक गांव में संगठन की मजबूती के कार्यक्रम में पूरी तन्मयता के साथ लगा हुआ है । पहाड़ी विकास खण्ड के ग्राम सभाओं में शीघ्र ही संरक्षण की ग्रामसभा तक की इकाईयाँ गठित कर ली जायेंगी तथा हर एक पीडित , शोषित एवं जरूरतमन्द की मदद के लिए संरक्षण सदैव तत्पर रहेगा r उक्त विचार अन्तर्राष्ट्रीय न्यायिक मानवाधिकार संरक्षण के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुनील कुमार पाण्डेय एड द्वारा जनपद मीरजापुर के पहाड़ी विकास खण्ड की बैठक पडरी थाना के सामने स्थित विद्यालय प्रांगण में आयोजित कार्यकर्ता सम्मान एवं पदाधिकारी नियुक्ति पत्र वितरण समारोह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए व्यक्त किया।

बैठक का शुभारम्भ राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी के चित्र पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष द्वारा माल्यार्पण करके किया गया। बैठक में सर्वप्रथम पहाडी विकास खण्ड की ब्लाक कमेटी के पदाधिकारियों की घोषणा किया गया जिसमें श्याम सुन्दर सिंह अध्यक्ष, रोहित मोदनवाल व सूरज सिंह ब्लाक उपाध्यक्ष, ओम प्रकाश व लल्लन अग्रहरि ब्लाक महामंत्री, शिवशंकर सिंह ब्लाक कोषाध्यक्ष, नीरज कुमार, मनीष कुमार, रामात्रे चन्द्रभूषण, ओमकार नाथ, श्यामू कुमार, सम्पूर्णानन्द को ब्लाक सचिव तथा अरूण कुमार को मीडिया प्रभारी का दायित्व सौंपा गया तथा उन्हें नियुक्ति पत्र वितरित किया गया।

इस दौरान कार्यक्रम में पड़री के समाजसेवी राजमणि दूबे, डॉ ० चन्द्रभान एवं थानाध्यक्ष पड़री वेंकटेश तिवारी का माल्यार्पण करके उनका सम्मान किया गया। कार्यक्रम का संयोजन एवं आयोजन नवनियुक्त पहाडी ब्लाक के अध्यक्ष श्याम सुन्दर सिंह द्वारा किया गया था। सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि अन्तर्राष्ट्रीय न्यायिक मानवाधिकार संरक्षण के प्रदेश सचिव श्री देवकुमार सिंह ने कहा कि ” भ्रष्टाचार एवं सरकारी कर्मचारियों के द्वारा किये जा रहे आम जनता की उत्पीड़न की घटनाओं पर अन्तर्राष्ट्रीय न्यायिक मानवाधिकार संरक्षण तत्काल कार्यवाही करती है।

सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए मीरजापुर जिले के प्रभारी सुजीत कुमार वर्मा एड ने कहा कि मानवाधिकार संरक्षण के प्रति आम नागरिकों में जागरूकता पैदा करना एवं उन्हें उनके अधिकारों के प्रति सचेत करना। संरक्षण के माध्यम से अभियान चलाकर किया जा रहा है जिसे मीरजापुर जनपद में ग्राम सभा स्तर तक कार्यक्रम चलाकर किया जा रहा है। बैठक में प्रमुख रूप से जय प्रकाश सेठ जिला उपाध्यक्ष मीरजापुर संजय कुमार गुप्ता जिला महामंत्री, संजीव कुमार शुक्ला नगर अध्यक्ष मीरजापुर, रत्नेश विश्वकर्मा नगर उपाध्यक्ष मीरजापुर, श्याम सुन्दर सिंह पहाडी ब्लाक अध्यक्ष, सुशील कुमार पाण्डेय, चन्द्रभूषण, रामआसरे, शिवशंकर सिंह, रोहित मोदनवाल इत्यादि सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे। उक्त आशय की जानकारी संरक्षण के नगर अध्यक्ष संजीव कुमार शुक्ला ने प्रेस प्रतिनिधियों को दी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »