Khula Sach
ताज़ा खबरमीरजापुर

Mirzapur : साइकिल रैली निकाल कर लोगों को किया गया जागरूक

रिपोर्ट : तपेश विश्वकर्मा

मीरजापुर, (उ.प्र.) : जिगना क्षेत्र में फिट इंडिया मूवमेंट के तहत गंगा दूतों ने रविवार को क्षेत्र के काशी सरपती साइकिल रैली निकालकर ग्रामीणों को जागरूक किया। नमामि गंगे युवा की सहभागिता के बैनर तले स्पीयर हेड टीम मेंबर के नेतृत्व मे गंगा दूतों ने आसपास के गांवों मे चक्रमण किया। इस दौरान अविरल गंगा, निर्मल गंगा, नदी नहीं संस्कार है, गंगा भारत मां का श्रृंगार है। गंगा युगों युगों से नाता है – गंगा हमारी माता है जैसे नारों से गांवों की गलियों को गुंजायमान कर दिया। गंगा दूतों ने घाटों पर सिंगल यूज प्लास्टिक पोलीथीन व अपशिष्ट पदार्थ नहीं बहाने तथा साफ सफाई रखने के लिए प्रेरित किया। रैली बजटा रसौली ग्रामों से होते हुए काशी सरपती गांव के घाट पर गंगा निर्मलीकरण संकल्प के साथ संपन्न हो गई। गंगा दूत टीम के अध्यक्ष आचार्य सर्वेश मिश्रा, शुभम मिश्रा, शशांक उर्फ गुड्डू उपाध्याय, अनुराग, प्रकाश शर्मा, सादिक अली, मेराज अली, लकी शर्मा, नितिन, आदर्श, अनुज आदि मौजूद रहे।

Related posts

Mirzapur : गृहमंत्री के कार्यक्रम के मद्देनजर यातायात व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से रूट डायवर्जन

Khula Sach

Delhi : अदालतों में सुरक्षा इंतजाम की खुली पोल

Khula Sach

नजरिया : हां हम भारतीय हैं !

Khula Sach

Leave a Comment