Khula Sach
अन्यताज़ा खबरमीरजापुर

Mirzapur : काव्य संग्रह “गालो मुस्करा लो” का हुआ विमोचन

रिपोर्ट : बृजेश गोंड

मीरजापुर, (उ.प्र.) : चुनार साहित्यकार कमलेश्वर प्रसाद कमल के काब्य संग्रह ” गा लो मुस्करा लो ” पुस्तक का विमोचन उग्र पुस्तकालय बालूघाट चुनार मे किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि मंसूर अहमद, विशिष्टअतिथि मेजर कृपाशंकर सिंह रहे। स्वागत सरदार रणवीर सिंह एवम संरक्षक चुनार सहित्य परिषद थे। वहां उपस्थित कवियो द्वारा काब्य पाठ भी किया गया। काब्य पाठ करने वालों में रमेश पांडेय, अनवर अली, अमित आनंद इत्यादि लोग रहे।इस दौरान शिवप्रसाद कमल, पी.एन. सिंह कुशवाहा, सभाजीत सिंह, राजू यादव, सुरेंद्र तिवारी इत्यादि लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन सुरेंद्र नाथ मिश्रा अंकुर ने किया। यह पुस्तक मुंबई के अफरोज आलम काजल सिंह के सौजन्य से मुंबई साहित्य अकादमी द्वारा प्रिंट किया गया है।

Related posts

आप एक शिक्षा कार्यक्रम को अलग तरह से कैसे डिज़ाइन करते हैं ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि बहुत से युवा अपनी जरूरत का कौशल सीखें !

Khula Sach

लिवप्योर ने नए स्मार्ट होम अप्लायंसेस का अनावरण किया

Khula Sach

Mirzapur : फाइलेरिया नियंत्रण अभियान के तहत स्वास्थ्य कर्मियों व आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को दिया गया प्रशिक्षण

Khula Sach

Leave a Comment