Khula Sach
अन्य ताज़ा खबर मनोरंजन

ग्वालियर : विभागस्तरीय एकल भजन प्रतियोगिता का ऑनलाइन किया गया आयोजन

ग्वालियर : जिले के बालक सरस्वती गोरखी विद्यालय में विभागस्तरीय एकल भजन प्रतियोगिता का ऑनलाइन आयोजन किया गया, जिसमें ग्वालियर, भिंड और मुरैना जिले के प्रतिभागियों ने सहभागिता दी। इस प्रतियोगिता में शिशु वर्ग, बाल वर्ग, किशोर वर्ग एवं तरुण वर्ग शामिल हुए। कार्यक्रम में निर्णायक के रूप में प्रतिभा दुबे एवं प्रतीक्षा तांबे उपस्थित रही। जिन्होंने सभी प्रतिभागियों की प्रस्तुति को सुना और विजेता का निर्णय किया। इस प्रतियोगिता में शिशु वर्ग से ग्वालियर जिले से मंजली मेहता विजेता रही। बाल वर्ग से मुरैना जिले की समीक्षा दंडोतिया विजेता रही। किशोर वर्ग में शिखा कोउतु भिंड जिले से विजेता रही। तरुण वर्ग से ग्वालियर जिले की अंजली मेहता विजेता रही। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की दीदी सुलेखा गुप्ता ने किया। इस प्रतियोगिता के संयोजक विद्यालय के प्राचार्य कृष्ण बिहारी दीक्षित एवं नदी द्वार विद्यालय की प्राचार्य कल्पना सिकरवार भी उपस्थित रही।

Related posts

Chhatarpur : छात्रा कृतिका मिश्रा नौगांव ने समाजसेवा की नई अलख जगाई

Khula Sach

टेक्नोलॉजी ने किस तरह फाइनेंसेस को मैनेज करने के तरीकों में क्रांति लाई है

Khula Sach

Poem : “फिर वही शाम”

Khula Sach

Leave a Comment