Khula Sach
अपराधताज़ा खबरमीरजापुर

Mirzapur : चोरी सामान के साथ 4 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया

रिपोर्ट : संस्कार सिंह

मीरजापुर, (उ.प्र.) : जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे थाना पड़री पुलिस द्वारा चोरी के सामान के साथ 4 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।

14 जनवरी 2021 को थाना मड़िहान पर वादी सुरेन्द्र कुमार पटेल पुत्र राम नरेश पटेल निवासी भोजपुर थाना पड़री मीरजापुर द्वारा अपने पम्पिंग सेट के स्पेपलाइजर एवं स्टार्टर को अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर लिये जाने के संबंध में अभियोग पंजीकृत कराया गया था। उक्त अभियोग की विवेचना व बरामदगी एवं गिऱफ्तारी के क्रम में त्वरित कार्यवाही करते हुए प्रभारी निरीक्षक वेकेटेश तिवारी थाना पड़री मय हमराह उ0नि0 राकेश कुमार, हे0का0 भगवान दास, हे0का0 संजय यादव, का0 संजय सिंह द्वारा जरिये मुखबीर सूचना के आधार पर 15 जनवरी को दाढ़ीराम रोड़ पुतरिहा चादलेवा के पुराना वन विभाग के कमरे के पास से समय 12.30 बजे चार अभियुक्तों वीरेंद्र हरिजन उर्फ नाटे पुत्र भोलानाथ निवासी भोजपुर पहाड़ी थाना पड़री, मोनू कोल पुत्र अजीत कुमार निवासी भोजपुर पहाड़ी थाना पड़री, रामनारायण पुत्र भोला पटेल निवासी सिद्धि थाना पडरी व बाल अपराधी हरिओम हरिजन पुत्र रामपति निवासी भोजपुर पहाड़ी थाना पडरी जनपद मिर्जापुर को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी के 1 अदद स्टार्टर व पावर स्टेपलाइजर बरामद कर अभियुक्त को जेल भेजा गया।

Related posts

ब्रांड्स व इन्वेस्टर्स के लिए व्यापर बढ़ोतरी का बेहतरीन अवसर ‘ग्रोथ एक्सपो’

Khula Sach

रामनगर में G-20 की हुई बैठक, मुख्य वैज्ञानिक सलाहकारों ने महामारियों और बदलते मौसम पर किया मंथन

Khula Sach

Daily almanac & Daily Horoscope : आज का पंचांग व दैनिक राशिफल और ग्रहों की चाल 27 दिसंबर 2020

Khula Sach

Leave a Comment