Khula Sach
ताज़ा खबरमीरजापुर

Mirzapur : शो पीस बना हुआ है 100 केवीए का लगा हुआ ट्रांसफार्मर

मीरजापुर, (उ0प्र0) : जिले के चिल्ह क्षेत्र के ग्राम पंचायत कोल्हुआ शाह में 100 केवीए का लगा हुआ ट्रांसफार्मर शो पीस बना हुआ है। प्राप्त जानकारी के अनुसार 2 महीने पहले ग्राम पंचायत में 100 केवीए का ट्रांसफर लगा दिया गया, परंतु विभागीय लापरवाही के चलते आज तक उसमें कनेक्शन नहीं जोड़ा गया है और जिस ट्रांसफार्मर से गांव में सप्लाई दी जा रही है उसे वोल्टेज लो हाई हो रहा है जिससे ग्रामीणों के बल्ब सहित तमाम इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बार-बार जल जा रहा है। इसकी सूचना कई बार पुरजागिर पावर हाउस पर दी गई। लेकिन विभागीय लापरवाही के चलते तमाम प्रयास के बाद अभी तक 100 केवीए के ट्रांसफार्मर में कनेक्शन नहीं दिया। जब फोन पर यहां के जूनियर इंजीनियर टंकेश मिश्रा से बात करने का प्रयास किया गया तो कई बार कॉल करने के बाद उनका फोन नहीं उठा रहा है। जिसको लेकर ग्रामीणों में रोष है। समाजसेवी इंद्र कुमार चौबे ने कहा कि यदि आने वाले हैं कुछ समय में इस ट्रांसफार्मर का कनेक्शन नहीं दिया जाता है तो पूरजागिर पावर पर ग्रामवासियों द्वारा व्यापक आंदोलन किया जाएगा। जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी पावर हाउस की होगी। इस अवसर पर सतीश कुमार चौबे, बाबा चौबे, पन्नालाल चौधरी, उमेश कुमार दुबे सहित काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

Related posts

THE PLAYER HUNT LAUNCHES A DIGITAL CAMPAIGN WITH RANNVIJAY SINGHA FOR SEASON 3

Khula Sach

Mirzapur : शॉर्ट सर्किट से लगी आग से खड़ी फसल से जलकर हुआ खाक

Khula Sach

ओरिफ्लेम की नई मिल्क एंड हनी गोल्ड हेयर रेंज

Khula Sach

Leave a Comment