Khula Sach
ताज़ा खबरमीरजापुरराज्य

Mirzapur : कांग्रेस के इतिहास और बलिदान से नई पीढ़ी को बरगलाने का चलाया जा रहा है अभियान

– ब्यूरो रिपोर्ट

मीरजापुर, (उ0प्र0) : कांग्रेस के इतिहास और बलिदान से नई पीढ़ी को बरगलाने का अभियान चलाया जा रहा है, इससे कांग्रेस जनो को सतर्क रहने की आवश्यकता है। कांग्रेस स्थापना दिवस के अवसर पर मझवां विधानसभा जन संदेश यात्रा के अवसर पर कछवां बाजार में कांग्रेसी नेता कार्यकर्ताओं को सम्बोधित कर रहे थे।

उन्होने कहा कि स्वतन्रता सेनानियों ने जिस गुलामी से देश को आजाद कराया फिर वही खतरा देश पर मडरा रहा है। पार्टी का इतिहास बताते हुए कहा कि जिस समय कांग्रेस की स्थापना हुई नेहरू जी पैदा ही नहीं हुए थे। स्थापना से अब तक 136 साल मे नेहरू जी के परिवार से केवल 4 लोग अध्यक्ष हुए हैं। अध्यक्षता कर रहे वरिष्ठ कांग्रेस नेता अखिलेश सिंह पीसीसी सदस्य शिवशंकर चौबे ने स्वागत किया। संचालन जिला उपाध्यक्ष राजधर दूबे ने किया।

इस अवसर पर दीपचंद जैन, भगवती प्रसाद चौधरी, कमलेश दूबे, मनीष दुवे, किसान कांग्रेस के प्रांतीय महामंत्री जितेन्द्र चौबे, सुधाकर चमाऱ जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री अखिलेश सिंह, ओम प्रकाश पाठक, सर्वेश सिंह, श्रीराम पांडेय सभी ब्लाक अध्यक्ष विजय दूबे पहाड़ी, राजन उपाध्याय, छोटू चौबे, विजय दुबे, पहाड़ी उपाध्याय, अशोक कुमार, अंकित दीक्षित, इब्राहिम अहमद, राजेंद्र मिश्र, सुलाने सिंह, नागेंद्र हरिजन, जय शंकर पांडे, राकेश प्रताप सिंह, प्रदीप सिंह, अनूप मिश्रा, अखिलेश मिश्रा, मुन्ना, एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष, शिवराज शर्मा, इश्तियाक़ अंसारी आदि लोग मौजूद थे।

Related posts

एमआईटी-डब्ल्यूपीयूः उद्योग जगत के अनुकूल नए दौर के प्रोग्रामों के लिए आवेदन आमंत्रित किए

Khula Sach

काशीदास करहा बाबा की लोक पूजा परम्परा

Khula Sach

Mirzapur : तूल पकड़ता जा रहा है जनता इंटर कॉलेज बरगवां कूबा का मामला

Khula Sach

Leave a Comment