Khula Sach
ताज़ा खबरमीरजापुर

Mirzapur : नपा अध्यक्ष द्वारा किया गया कांशीराम आवास का निरीक्षण

आवास के निवासियों के साथ बैठकर सुनी समस्याएं, अधिकारियों को दिये जल्द ही स्थिति सुधारने के आदेश

रिपोर्ट : संदीप श्रीवास्तव

मीरजापुर, (उ0प्र0) : स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 के दृष्टिगत नगर पालिका परिषद परिक्षेत्र में पड़ने वाले गोसाईंपुरवा और विसुन्दरपुर वार्ड के शहरी कांशीराम आवास में 30 दिसम्बर 2020 को नगरपालिका अध्यक्ष मनोज जायसवाल द्वारा आवास के निवासियों के साथ परिसर में ही बैठक कर वहां के निवासियों से एक-एक कर समस्याये सुनी। जिसमे कांशीराम आवास में जलनिकासी, जलजमाव, क्षतिग्रस्त नाली और चेम्बर एवं सेप्टिक टैंक भर जाने की समस्या मुख्य रूप से निकलकर सामने आयी।

इस दौरान पालिकाध्यक्ष ने मुख्यसफ़ाई निरीक्षक को सेप्टिक टैंक की समस्या के निस्तारण के लिए आदेशित करते हुए कहा कि आने वाले तीन दिनों में सीवर सेक्शन मशीन लगाकर साफकर जल्द से जल्द इस समस्या को हल किया जाये एवं साथ ही कहा कि पहले सेप्टिक टैंक भर जाने के कारण जलजमाव की समस्या आ रही, पहले टैंक सफाई होने के बाद तीन सदस्यों की टीम द्वारा निरीक्षण कर जलनिकासी की समस्या का निस्तारण जल्द से जल्द किया जायेगा। निर्माण विभाग के अधिकारियों को निरीक्षण कर जल्द से जल्द क्षतिग्रस्त नालिया एवं चेम्बर का निर्माण करने के लिये आदेशित किया एवं और साथ ही वहां के लोगों को विश्वास दिलाया कि 15वें 2021 के वित्त से आवास के चारो तरफ बाउंड्री वाल बनाया जाएगा जिससे आवास के लोग परिसर में ही मांगलिक कार्य का आयोजन कर सकें। इस मौके पर अधिशासी अधिकारी ओमप्रकाश, मुख्यसफाई निरीक्षक मनोज सेठ, जिला कार्यक्रम प्रबंधक संजय सिंह, रविकर सिंह पटेल, सफाई निरीक्षक मधुसूदन सिंह, पंकज श्रीवास्तव, सफाईनायक अश्वनी कुमार, आशीष, सुदर्शन, बच्चन बैरागी, देवेंद्र बहादुर सिंह, शिव शंकर सोनी, मनमोहन बैसवार, त्रिलोकी विश्वकर्मा, जटा शंकर जहरीला एवं आवास के निवासीगण आदि मौजूद रहे।

Related posts

Delhi : विश्वयोग-दिवस पर आयुर्वेदिक कैंसर अस्पताल में जैन-मुनि एंव योगाचार्य ने मौजूद सभी लोगों को (योग-स्वास्थ्य) लाभ से अवगत करवाया

Khula Sach

Poem : “पापा”

Khula Sach

Mirzaur : शांति, सद्भाव और भाईचारे के साथ मनाए होली – नीरज पाठक

Khula Sach

Leave a Comment