Khula Sach
कारोबारताज़ा खबर

एंजल ब्रोकिंग का अभियान… ‘एक नई शुरुआत’

शेयर बाजार बैंडवेगन से जुड़ने के लिए मिलेनियल्स को प्रोत्साहित करेगा

मुंबई : डिजिटल-फर्स्ट ब्रोकर एंजल ब्रोकिंग ने ‘एक नई शूरुआत’ अभियान की शुरुआत की है, जो शेयर बाजार बैंडवेगन से जुड़ने के लिए अधिक मिलेनियल्स को प्रोत्साहित करेगा। इंटिग्रेटेड मार्केटिंग कैम्पेन पहली बार के निवेशकों पर मजबूत फोकस के साथ मिलेनियल्स को टारगेट करेगा। एक नई शुरुआत को फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, न्यूज़ आउटलेट्स, एंजल ब्रोकिंग वेबसाइट, इसके मोबाइल ट्रेडिंग ऐप और अन्य यूट्यूब और जियो टीवी जैसे ओटीटी प्लेटफॉर्म सहित सभी प्रमुख सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर चलाया जाएगा।

बढ़ती तकनीकी क्षमता के बदौलत एंजल ब्रोकिंग में सभी ट्रेड डिलीवरी बिल्कुल मुफ्त हैं। एंजल ब्रोकिंग के साथ आप खुद को सही शुरुआत दे सकते हैं! अत्याधुनिक स्टॉकब्रोकर ने समर्पित बुनियादी ढांचा विकसित किया है जो न केवल आपके डेली ट्रेड्स में सहायता करता है, बल्कि प्रक्रिया को भी बटन के सिर्फ एक टच जितना ही आसान बनाता है।

एंजल ब्रोकिंग के सीएमओ प्रभाकर तिवारी ने कहा, “एंजल ब्रोकिंग इनोवेशंस में सबसे आगे है। भारतीय रिटेल भागीदारी को सक्रिय रूप से चला रहा है। हमने न केवल टेक्नोलॉजी के संदर्भ में इनोवेशन किया है, बल्कि कॉस्ट-इफेक्टिव प्राइजिंग और यूजर्स के अनुकूल प्लेटफार्मों के साथ ओवरऑल वैल्यू प्रपोजिशन भी बेहतर बनाया है। इसने ट्रेडर्स, नियमित निवेशकों और पहली बार के निवेशकों सहित सभी हितधारकों के लिए बाजार की पहुंच का सही मायने में लोकतांत्रिकरण किया है। एक नई शुरुआत कैम्पेन के साथ हम केवल भारत में आकांक्षी मिलेनियल्स के लिए इस वैल्यू प्रपोजिशन व्यक्त करना चाहते हैं और उन्हें 2021 में एक अलग यात्रा बनाने में मदद करते हैं।’

एंजल ब्रोकिंग के सीईओ विनय अग्रवाल ने कहा, ”किसी भी अर्थव्यवस्था के इतिहास में पूंजी बाजार केवल आकार और मात्रा में ही बढ़े हैं। यह वही है जो हम इनोवेटिव प्रोडक्ट्स और सर्विसेस को बड़े पैमाने पर पेश करते हुए लोगों को बताना चाहते हैं। हमारे टेक्नोलॉजी-ड्रिवन अप्रौच ने हमारे ग्राहकों के लिए बहुत सकारात्मक परिणाम दिए हैं। हमें विश्वास है कि हम 2021 में एक नई शुरुआत अभियान के साथ अधिक देखेंगे।’

Related posts

‘जेएल स्ट्रीम’ बना ऑनलाइन कंटेंट क्रिएटर्स की पहली पसंद

Khula Sach

Mirzapur : थाना मड़िहान के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में क्षेत्राधिकारी आपरेशन द्वारा पुलिस बल के साथ की गयी सघन कांबिंग

Khula Sach

जसनीत कौर बनी दबंग मलाइका का नया चेहरा, एण्डटीवी के ‘हप्पू की उलटन पलटन’ में

Khula Sach

Leave a Comment