Khula Sach
अन्यताज़ा खबरमीरजापुर

Mirzapur : जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना समाधान दिवस सुनी गयी समस्याएं, निस्तारण हेतु दिया गया निर्देश

रिपोर्ट : संस्कार सिंह

मीरजापुर, (उ.प्र.) : शासन के निर्देशानुसार जनता की समस्याओं को सुनकर उनके त्वरित निस्तारण हेतु जनपद के समस्त थानों में 26 दिसम्बर 2020 को थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। उक्त अवसर पर जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना चील्ह पहुंच कर समाधान दिवस पर आने वाले फरियादियों की शिकायतें सुनी गयीं तथा निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया।

इसी क्रम में जनपद के अन्य थानों पर उक्त अवसर पर थाने में आने वाले लोगों की समस्याएं सुनी गई तथा निस्तारण भी कराया गया। थाना समाधान दिवस पर जनपद के कोतवाली शहर पर 2 प्रार्थना पत्र प्राप्त 1 निस्तारित, थाना कोतवाली कटरा पर 1 प्रार्थना पत्र प्राप्त, थाना विन्ध्याचल पर 4 प्रार्थना पत्र प्राप्त 2 निस्तारित, थाना कोतवाली देहात पर 4 प्रार्थना पत्र प्राप्त, थाना कछवां पर 3 प्रार्थना पत्र प्राप्त, थाना पड़री पर 5 प्रार्थना पत्र प्राप्त, थाना चील्ह पर 7 प्रार्थना पत्र प्राप्त 1 निस्तारित, थाना चुनार पर 12 प्रार्थना पत्र प्राप्त, थाना जमालपुर पर 1 प्रार्थना पत्र प्राप्त, थाना लालगंज पर 1 प्रार्थना पत्र प्राप्त, थाना हलिया पर 11 प्रार्थना पत्र प्राप्त, थाना जिगना पर 6 प्रार्थना पत्र प्राप्त, थाना अहरौरा पर 6 प्रार्थना पत्र प्राप्त 1 निस्तारित, थाना मड़िहान पर 4 प्रार्थना पत्र प्राप्त तथा शेष प्रार्थना पत्रों के निस्तारण हेतु पुलिस एवं राजस्व विभाग की संयुक्त टीमों को रवाना किया गया है ।

 

Related posts

Mirzapur : बस कुछ दिन घर में रहे कोरोना हार जायेगा – मनोज श्रीवास्तव

Khula Sach

ऑडी इंडिया ने ‘ऑडी ए4 प्रीमियम’ के लॉन्च की घोषणा की

Khula Sach

12 से 15 साल के बच्चों के टीकाकरण के लिए ‘कोर्बेवैक्स’ वैक्सीन के 30 करोड़ डोज तैयार

Khula Sach

Leave a Comment