Khula Sach
अपराधताज़ा खबरमीरजापुर

Mirzapur : दुष्कर्म का आरोपी वाछिंत अभियुक्त गिरफ्तार

रिपोर्ट : संस्कार सिंह

मीरजापुर, (उ.प्र.) : थाना अदलहाट पुलिस द्वारा दुष्कर्म का आरोपी वाछिंत अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। जानकारी के अनुसार 8 दिसम्बर 2020 को थाना अदलहाट पर घर में अकेला पाकर पीड़िता के साथ दुष्कर्म करने के संबंध अभियोग पंजीकृत किया गया था, उक्त अभियोग की विवेचना/वाछिंत की गिरफ्तारी के क्रम में त्वरित कार्यवाही करते हुए उ0नि0 संतोष कुमार यादव, उ0नि0 अभय नाथ सिंह व का0 संदीप यादव थाना अदलहाट द्वारा अभियोग के वाछिंत अभियुक्त सुरेन्द्र कुमार उर्फ भोदू पुत्र रामकेश निवासी जफराबाद थाना अदलहाट जनपद मीरजापुर को 26 दिसम्बर 2020 को समय 9.30 बजे नारायणपुर सरदार पटेल जी के प्रतिमा के पास से गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।

Related posts

स्टडी भारत का ‘हर घर शिक्षा’ अभियान

Khula Sach

सोनी सब के ‘तेरा यार हूं मैं’ में जान्हवी का होगा दु:खद अंत!

Khula Sach

एमो इलेक्ट्रिक बाइक्स का फेस्टिव सीजन में 350+% की वृद्धि का लक्ष्य

Khula Sach

Leave a Comment