Khula Sach
अपराधताज़ा खबर

बारह दिनों से अपहृत 2 बच्चियों का पता न लगा पाने से विश्वकर्मा समाज आक्रोशित

रिपोर्ट : विनोद कुमार विश्वकर्मा

जबलपुर : बरेला थाना अंतर्गत विश्वकर्मा समाज की दो नावालिक बच्चियो का अपहरण 12 दिन पूर्व हुआ था। अभी तक आरोपियो की गिरफ्तारी और बच्चियां बरामद नही होने पर आक्रोश-विरोध जताते हुये विश्वकर्मा समाज और संगठनों के पदाधिकारियो के साथ “विश्वकर्मा समाज संगठन मध्यप्रदेश” के प्रदेश अध्यक्ष हरिशंकर विश्वकर्मा और रमेश विश्वकर्मा, रविन्द्र विश्वकर्मा, शरद विश्वकर्मा, शिव कुमार विश्वकर्मा, ओ पी, सीता राम विश्वकर्मा, के.के.विश्वकर्मा, आर.आर.विश्वकर्मा सहित सैकडो लोग बैठक में उपस्थित रहे और सभी .वरिष्ठ समाज सेवियो ने बरेला थाना का घेराव कर एक ज्ञापन देकर मांग की है कि 24 घन्टो में आरोपियो को गिरफ्तार कर उनके नाबालिक वच्चियो को सुरक्षित बरामद कर उनके माता पिता को सुपुर्द करें। यदि पुलिस ने तत्काल कार्यवाही नही की तो सम्पूर्ण विश्वकर्मा समाज संगठन आक्रोश के साथ पुलिस मुख्यालय का घेराव करने की चेतावनी दी है।

विश्वकर्मा समाज के वरिष्ठ एवं संगठनो के प्रमुख के दवाव से पुलिस प्रशासन अब एक्सन मोड में आया है और शीघ्र ही आरोपियो को गिरफ्तार कर अपहरित बच्चियो को सुरक्षित लाने का आश्वाशन दिया है। साथ ही संगठन ने पुलिस उच्च अधिकारियो एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री और पुलिस DGP तक अपना विरोध जताया है।

Related posts

Mirzapur : विन्ध्य कॉरिडोर द्वितीय चरण में भूखण्ड खरीददारी के लिए शीघ्र उपलब्ध होगा धन, शासन के पास बजट प्रेषित – जिलाधिकारी

Khula Sach

आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय ने नर्चरिंग नेबरहूड्स चैलेंज कोहॉर्ट की घोषणा की

Khula Sach

अभिनेत्री रोशनी सिंह को मिला झारखंड कला रत्न का सम्मान

Khula Sach

Leave a Comment