Khula Sach
ताज़ा खबरमीरजापुर

Mirzapur : हम अपनी मजबूत एकता द्वारा कोई भी किला फतह कर सकते हैं : डॉ. शक्ति श्रीवास्तव

रिपोर्ट : संदीप श्रीवास्तव

मीरजापुर, (उ.प्र.) : अखिल भारतीय चित्रांश महासभा की एक बैठक स्थानीय लोहन्दी रोड स्थित “माधव कुंज” पर सम्पन्न हुई, जिसमें डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के चुनाव में सचिव पद पर विजयी घोषित एड. पंकज श्रीवास्तव को बधाई देते हुए हर्ष व्यक्त किया गया। बैठक की अध्यक्षता महासभा के मण्ड़ल प्रभारी एड. सुशील श्रीवास्तव तथा संचालन जिलाध्यक्ष राजेश सिन्हा ने किया।

इस अवसर पर बैठक को सम्बोधित कर रहे चित्रांश महासभा के राष्ट्रीय संगठन सचिव डॉ. शक्ति श्रीवास्तव ने कहा कि समय – समय पर कायस्थ समाज ने अपनी चट्टानी एकजुटता द्वारा यह सिद्ध किया है कि हम अपनी मजबूत एकता द्वारा कोई भी किला फतह कर सकते हैं, फिर चाहे वो स्नातक एम.एल.सी. का चुनाव हो अथवा बार एसोसिएशन का।

बैठक को सम्बोधित करते हुए महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष रजत श्रीवास्तव ने कहा कि हमें अपनी ताकत का अहसास हो चुका है, हम एक हैं व सदैव एक ही रहेंगे तथा आने वाले समय में भी हम ही तख्तो-ताज का फैसला करेंगे।

बैठक में मुख्य रूप से अ.भा. चित्रांश महासभा के राष्ट्रीय संगठन सचिव डॉ. शक्ति श्रीवास्तव, प्रदेश उपाध्यक्ष रजत श्रीवास्तव, मण्ड़ल प्रभारी एड. सुशील श्रीवास्तव, जिलाध्यक्ष राजेश सिन्हा, युवा संभाग के जिलाध्यक्ष शिवम श्रीवास्तव, ओम प्रकाश श्रीवास्तव, विशाल श्रीवास्तव, अमित श्रीवास्तव, दिव्यांशु श्रीवास्तव, एड. के.के. श्रीवास्तव, मनीष श्रीवास्तव, डॉ. एस. के. श्रीवास्तव, वीरेन्द्र श्रीवास्तव, साहिल श्रीवास्तव, अंजनी श्रीवास्तव, अंशुमान श्रीवास्तव व मनोज श्रीवास्तव इत्यादि कायस्थ प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

Related posts

Metro in Kanpur- ख़त्म हुईं इंतजार की घड़ियाँ! मेट्रो से रोशन कानपुर की सरजमीं; सिग्नल और दरवाजों का हुआ परीक्षण

Khula Sach

एनएसई सर्वर के बहाल होने तक ग्राहक बीएसई प्लेटफॉर्म पर ऑर्डर एक्जीक्यूट कर सकते हैं : एंजल ब्रोकिंग

Khula Sach

स्टैनप्लस ने सीरीज ए फंडिंग में 20 मिलियन डॉलर की राशि जुटाई

Khula Sach

Leave a Comment