Khula Sach
अपराधताज़ा खबरमीरजापुर

Mirzapur : नशीला पदार्थ खिलाकर समान उड़ाने वाले गिरोह के तीन सदस्य पकड़े गए

रिपोर्ट : संस्कार सिंह

मीरजापुर, (उ.प्र.) : नशीला पदार्थ खिलाकर समान उड़ाने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। 22 दिसम्बर को प्रेस वार्ता मेंं अपर पुलिस अधीक्षक नगर ने बताया कि अनिल कुमार मिश्र दुबार लालगंज के द्वारा बताया गया था कि उनकी बहन श्रीमती निगम तिवारी निवासिनी उपरौठ औराई जनपद भदोही उनके घर अपने पति एवं बच्ची के साथ आई थी। 13 दिसंबर 20 को वह मायके से अपने ससुराल जाने हेतु उनके साथ वे घर से बथुआ तिराहे तक रिजर्व टेम्पो से आये कि शीतला मंदिर पर बथुआ पर एक मार्शल उन लोगों के पास आकर खड़ी हुई तथा चालक ने पूछा कि कहा जाना है। यह बताने पर कि औराई जाना है, जिसपर उन्होंने अपने बहन बहनोई और भान्जी को उस पर बैठा दिया और जब वापस अपने घर पहुंचा कि बहनोई द्वारा उन्हें फोन करके बताया गया कि मार्शल चालक और उसमें बैठे लोगों द्वारा प्रसाद के नाम पर पेडा खिला दिया गया जिससे उन्हें नशा आ गया। उनके अर्ध मूर्छित होने पर बैग से सोने का चैन, मंगल सूत्र, सोने का झुमका चाँदी की दो पायल व सोने की दो अंगूठी तथा 22 सौ रू नगद निकाल कर शास्त्री पुल पर उन्हें छोडकर वे भाग गये है। जिस संदर्भ में पुलिस ने राजेश श्रीवास्तव पुत्र स्व0 राधे श्याम श्रीवास्तव निवासी जसरा थाना घूरपुर जनपद प्रयागराज, जमाल पुत्र स्व0 मो0 नसीम निवासी बुन्दावा थाना घूरपूर जनपद प्रयागराज और मो0 इस्लाम उर्फ रज्जन पुत्र स्व0 साबिर निवासी कोरांव गांधीनगर थाना कोरांव जनपद प्रयागराज को गिरफ्तार किया है। 2 हजार रूपये नगद और 2 जोड़ी पायल सफेद धातु की बरामद हुई है।

Related posts

जी लाइव द्वारा एक संस्कृति उत्सव अर्थ का आयोजन 

Khula Sach

2021-22 के लिए बजट से क्या उम्मीदें हैं ?

Khula Sach

पूजा एंटरटेनमेंट- मेटावर्स में अपनी फिल्म की घोषणा करने वाला दुनिया का पहला भारतीय प्रोडक्शन हाउस

Khula Sach

Leave a Comment