मीरजापुर, (उ.प्र.) : आदर्श नगर पंचायत स्थित कछवां क्रिश्चियन कम्पाउण्ड में रात्रि में आयोजित तीन दिवसीय राज्यस्तरीय स्वर्गीय बीएम टक मेमोरियल बैडमिंटन टूर्नामेंट (डबल्स) के समापन अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि सांसद अनुप्रिया पटेल तथा विशिष्ट अतिथि अधिशासी अधिकारी नवनीत कुमार सिंह व अवर अभियंता उमेश कुमार चौरसिया ने भी पहुंचकर खिलाड़ियो से परिचय प्राप्त किया। मुख्य अतिथि ने विजेता तथा उप विजेता टीम को ट्राफी शिल्ड और पुरस्कार देकर खिलाड़ियो का हौसला अफजाई कर सम्मानित किया। इसके पहले रोबिन वारियर्स टीम ने बूके स्मृति चिन्ह और अंगवस्त्रम भेटकर मुख्य अतिथि का स्वागत किया। मुख्य अतिथि ने इस दौरान कहा हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी कहते है आप किसी भी उम्र में खेल खेेल सकते है, खेलने की कोई उम्र नही होती है। छोटे बच्चो से लेकर बुजुर्गो तक को खेलने से दिमागी और शारीरिक विकास होता है। यह जरूरी नही की हम खेले तो कोई टूर्नामेंट जीते। बच्चो को खेलने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार से लेकर भारत सरकार तक मेरा हमेशा प्रयास रहता है की उनको सुविधाए दिलायी जाए। समापन अवसर पर पहला सेमीफाइनल मैच आरएमसी जूनीयर भदोही बनाम रिषि क्लब वाराणसी के मध्य अपने अपने ग्रुप से खेला गया। जिसमें भदोही 2-1 से विजयी रही।दुसरा सेमीफाइनल मैच अपने ग्रुप में आरएमसी सीनीयर भदोही बनाम रिषि क्लब वाराणसी के मध्य खेला गया।जिसमें भदोही 2-0 से विजयी रही। इस तरह से दोनो ही अपने अपने ग्रुप से विजयी होकर फाईनल में प्रवेश किये जिसमें आरएमसी सीनीयर 2-0 से विजयी रही। तत्पश्चात मुख्य अतिथि ने खेल समापन की घोषणा किया। इस मौके पर चौकी कस्बा प्रभारी सुरेन्द्र कुमार सिंह, रामकुमार उमर, अश्वनी मोदनवाल, रानू, जावेद आलम, विनित विक्टर, विक्की, विशाल टक, रिक्की, सीताराम सोनकर, रौनिका विक्टर, अंजना, शिवम मोदनवाल एवम् वैश्य समाज के मझवां विधानसभा अध्यक्ष एवं नामित सभासद आदर्श नगर पंचायत कछवा अध्यक्ष बृजेश कुमार गुप्ता आदि रहे
With Product You Purchase
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur.
Related Articles
Check Also
Close