Khula Sach
अन्यताज़ा खबरमीरजापुर

Mirzapur : शहीद उद्यान में अमर शहीदों को श्रद्धांजलि और कवि सम्मेलन आज

रिपोर्ट : बृजेश गोंड

मीरजापुर, (उ0प्र0) : नारघाट स्थित शहीद उद्यान में अमर शहीदों की स्मृति में “शहीद दिवस” के रूप में श्रद्धांजलि कार्यक्रम और कवि सम्मेलन 20 दिसंबर, रविवार को दिन में 12.30 बजे से आयोजित होगा।

ज्ञात हो कि नौ अगस्त 1925 को हुए काकोरी कांड में रामप्रसाद बिस्मिल, राजेंद्रनाथ लाहिड़ी और अशफाक उल्ला खाँ को फाँसी की सजा हुई थी। 17 दिसंबर 1927 को सबसे पहले गोंडा जेल में राजेंद्रनाथ लाहिड़ी को फाँसी दी गयी। ,19 दिसंबर 1927 को पंडित रामप्रसाद बिस्मिल को गोरखपुर जेल में फाँसी दी गयी। ठाकुर रोशन सिंह को इलाहाबाद में फाँसी दी गयी और अशफाक उल्ला खाँ को फैजाबाद जेल में फाँसी दी गयी। कार्यक्रम के आयोजक शहीद उद्यान प्रबंध समिति के अध्यक्ष शिवलाल अवस्थी ने यह जानकारी दी है। कार्यक्रम के संयोजक साहित्यकार भोलानाथ कुशवाहा हैं।

Related posts

Mirzapur : मेडिकल एंट्रेंस नीट में ओबीसी का आल इंडिया कोटा लागू करने की मांग को लेकर प्रधानमंत्री को सौंपा ज्ञापन

Khula Sach

क्या कसूर था मेरा !

Khula Sach

Bhadohi : उच्च सफलता के लिए सतत् प्रयास आवश्यक है: डॉ मनोज तिवारी

Khula Sach

Leave a Comment