रिपोर्ट : संदीप श्रीवास्तव
मीरजापुर, (उ.प्र.) : कायस्थ समाज को लेकर हाल के दिनों में दो प्रमुख राजनैतिक दलों द्वारा दिये गये बयान के बाद अब अखिल भारतीय चित्रांश महासभा ने भी एक बैठक कर साफ कर दिया कि कायस्थ समाज किसी भी दल विशेष का पिछलग्गू नहीं है।
इस संदर्भ में स्थानीय लोहदी रोड स्थित “माधव कुंज” पर आयोजित बैठक को मुख्य अतिथि के रूप में सम्बोधित करते हुए अखिल भारतीय चित्रांश महासभा के राष्ट्रीय संगठन सचिव डॉ० शक्ति श्रीवास्तव ने कहा कि प्रदेश की जनसंख्या में एक बड़ी हिस्सेदारी होने के बावजूद भी विभिन्न राजनैतिक दलों द्वारा कायस्थ समाज को उचित सम्मान व भागीदारी न देकर समाज की उपेक्षा की जा रही है, इसके लिए सभी राजनैतिक दल सचेत रहें कि अब कायस्थ समाज किसी दल विशेष की कठपुतली बनकर मूकदर्शक नहीं रहेगा।
बैठक को विशिष्ट अतिथि के रूप में सम्बोधित कर रहे चित्रांश महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष रजत श्रीवास्तव ने कहा कि प्रदेश में 61 (ईकसठ) विधानसभा सीटें ऐसी है, जहां कायस्थ समाज अकेले ही हार-जीत का फैसला कर सकता है अब किसी स्थिति में हम अपने सम्मान व स्वाभिमान से खिलवाड़ नहीं होने देंगे।
बैठक की अध्यक्षता कर रहे महासभा के मण्डल अध्यक्ष सुशील श्रीवास्तव ने कहा कि भविष्य में भी हम किसी राजनैतिक दल के कोरे आश्वासनों व बहकावे में नहीं आयेंगे तथा सभी राजनैतिक दल यह अच्छी तरह से जान लें कि हमारी हिस्सेदारी के अनुपात में ही हमें अपनी भागीदारी चाहिए।
बैठक का संचालन कर रहे जिलाध्यक्ष राजेश सिन्हा ने विधान परिषद सदस्य हेतु आशुतोष सिन्हा को विजयी होने पर उन्हें बधाई देते हुए कहा कि समय -समय पर कायस्थ समाज ने अपनी चट्टानी एकजुटता द्वारा अपनी ताकत का अहसास कराया है, हम एक है व सदैव एक ही रहेंगे।
बैठक में उपस्थित कायस्थजनो में मुख्य रूप से चित्रांश महासभा के राष्ट्रीय संगठन सचिव डॉ० शक्ति श्रीवास्तव, प्रदेश उपाध्यक्ष रजत श्रीवास्तव, जिला संरक्षक राजकीय इण्टर कालेज के पूर्व प्रधानाचार्य जंग बहादुर लाल श्रीवास्तव, मण्डल प्रभारी सुशील श्रीवास्तव, जिलाध्यक्ष राजेश सिन्हा, मण्डल सह प्रभारी ओम प्रकाश श्रीवास्तव, दीपक श्रीवास्तव, मनोज श्रीवास्तव, विशाल श्रीवास्तव, विरेन्द्र कुमार श्रीवास्तव, आर०के० श्रीवास्तव राजेश श्रीवास्तव, अतुल, अमित, प्रसून, सुरेन्द्र लाल श्रीवास्तव, विजय कुमार श्रीवास्तव, एड0 कौशल कुमार श्रीवास्तव, अंजनी श्रीवास्तव, डॉ० एस०के० श्रीवास्तव, सागर श्रीवास्तव व साहिल श्रीवास्तव, एस०पी० श्रीवास्तव, गौरव श्रीवास्तव, अनूप श्रीवास्तव, रजनीश, आशीष श्रीवास्तव इत्यादि कायस्थ उपस्थित रहे।