Khula Sach
अन्यताज़ा खबरमीरजापुर

Mirzapur : क्षतिग्रस्त मोटरसाइकिल व शव बरामद, जांच में जुटी पुलिस

रिपोर्ट : संस्कार सिंह

मीरजापुर, (उ0प्र0) : थाना चुनार क्षेत्रान्तर्गत ग्राम सझौली नहर पुलिया के पास एक अज्ञात व्यक्ति के शव व क्षतिग्रस्त मोटरसाइकिल के सम्बन्ध में थाना प्रभारी चुनार को सूचना प्राप्त हुई ।

उक्त सूचना पर थाना प्रभारी चुनार द्वारा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचने पर ज्ञात हुआ कि मृतक दिनेश उर्फ गोलू पुत्र नागेन्द्र निवासी सामने घाट थाना लंका वाराणसी उम्र करीब-25 वर्ष, जो अपने बहनोई संजय पुत्र बाबा निवासी कोलना थाना अदलहाट मीरजापुर के यहां रहता था शाम को कोलना निवासी जोखू के साथ मोटरसाइकिल से घर से निकला था । जो शराब पीकर मोटरसाइकिल से नशे की हालत में घर वापस आ रहे थे रास्ते में जोखू उपरोक्त मोटरसाइकिल से कही बीच में ही गिर गए तथा गोलू उपरोक्त मोटरसाइकिल से अनियंत्रित होकर ग्राम सझौली के पास गिर गए जिनका शव व क्षतिग्रस्त मोटरसाइकिल आज ग्राम सझौली नहर पुलिया के पास मिला । शव तथा मोटरसाइकिल को कब्जे में लेकर थाना चुनार पुलिस द्वारा अग्रेतर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।

Related posts

पेटीएम ने 6.8 मिलियन उपकरण तैनात किए

Khula Sach

टीसीएल नए टीवी लॉन्च के लिए तैयार

Khula Sach

वित्त वर्ष 21 में आज की तारीख तक 700 मेगावाट के साथ एजीईएल की परिचालन क्षमता 3,245 मेगावाट हुई 

Khula Sach

Leave a Comment