Khula Sach
अन्यखेलताज़ा खबर

Varanasi : पुष्कर तालाब के सफाई अभियान में CRPF टीम का जिला ताइक्वांडो संघ ने किया सहयोग

वाराणसी, (उ0प्र0) : जिला ताइक्वांडो संघ द्वारा पुष्कर तालाब के सफाई अभियान मे CRPF टीम का किया सहयोग। संघ के सचिव सत्य वर्धन सिंह ने बताया की 95 बटालियन केंद्रीय रिज़र्व पुलिस फ़ोर्स द्वारा इस पहल का आज सातवां दिन था। उन्होंने कहा की जब देश के जवान अपनी डुयटी पूरी कर 2 घंटे सफाई अभियान के लिए दे सकते है तो हम खिलाड़ी क्यों नहीं, 95 बटालियन के कमांडेंट नरेंद्र पाल जी से प्रेरित हो कर खिलाड़ियों व प्रशिक्षकों को जागरूक व प्रेरित कर इस मुहीम मे उनको सहयोग करने के लिए कहा गया और सभी लोग बहुत उत्साह से इसमें सम्मलित हुए।

संघ के इस कार्य को विधायक सौरभ सिंह ने बहुत सराहा और इस अवसर पर कमांडेंट नरेंद्र पाल ने खिलाड़ियों और प्रशिक्षकों को सराहा और समाज के प्रति और प्रदुषण तथा नैतिक सामाजिक मूल्यों के प्रति सभी की जिम्मेदारियों और कर्तव्यों के प्रति सभी को प्रेरित किया। इस अवसर पर जिला ताइक्वांडो संघ के अध्यक्ष आशीष प्रताप सिंह ने सभी खिलाड़ियों और प्रशिक्षकों को पूरी पुष्कर तालाब के सफाई तक सभी को स्वेक्षा से श्रमदान करने के लिए प्रेरित किया। संघ के तरफ से प्रशिक्षक आशीष राय, रंजय तिवारी, संयुक्त सचिव रजत मिश्र और लगभग 30 खिलाड़ियों ने भी उत्साह पूर्वक अपना श्रमदान दिया।

Related posts

Mirzapur : ADG के हाथों मेडल पहनाया गया IG, विन्ध्याचल को

Khula Sach

kalyan : 6 महीने के मासूम बच्चे के अपहरण करने वाले पांच लोगों को किया गिरफ्तार

Khula Sach

इस बार 14 जनवरी को मनाए मकर संक्रांति

Khula Sach

Leave a Comment