Khula Sach
अन्यताज़ा खबर

सदर विधायक ने फीता काटकर हनुमंत जीव आश्रम भवन का किया उद्दघाटन

ज़िला ब्यूरो तनवीर खान

उन्नाव, (उ.प्र.) : जनप्रिय सदर विधायक पंकज गुप्ता ने फीता काटकर हनुमंत जीव आश्रय के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन किया। इस अवसर पर हनुमंत जीव आश्रय के संस्थापक अखिलेश अवस्थी ने कहा इसी प्रकार से सभी बड़े साथी मित्रों का सहयोग मिलता रहा तो 1 दिन पूरे प्रदेश में हनुमंत जीव आश्रय होगा।

जीवाश्रय भवन उद्घाटन समारोह में पहुंचे सदर विधायक पंकज गुप्ता नगर पालिका प्रतिनिधिमंडल कटिहार सभासद मुन्ना सिंह सभासद बृजेश पांडे समाजसेवी गौसिया खान जी समाजसेवी प्रभात सिन्हा बजरंग दल के जिला गौ रक्षा प्रमुख श्याम बहादुर प्रजापति,जिला सह संयोजक शिव शंकर प्रजापति, नगर सह संयोजक भार्गव मिश्रा, वार्ड संयोजक शिवम चौधरी, करन, के अलावा तमाम स्वयं प्रभा गणमान्य व समाजसेवियों की गरिमा में उपस्थिति में हनुमंत जीव आश्रय उद्घाटन कार्यक्रम संपन्न हुआ

Related posts

Mirzapur : वाहन के धक्के से सब्जी विक्रेता की मौत

Khula Sach

Mirzapur : चोरी की मोटरसाइकिल के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार

Khula Sach

Mirzapur : मण्डलायुक्त व जिलाधिकारी ने विन्ध्य कारीडोर के कार्यो का किया निरीक्षण

Khula Sach

Leave a Comment