Khula Sach
खेलताज़ा खबर

टीम इंडिया को टॉप-2 में पहुंचने के लिए 150 पॉइंट की जरूरत, 8 मुकाबले खेलने हैं

वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप : फाइनल की रेस में 3 टीमें

पहले वर्ल्ड चैंपियनशिप का फाइनल अगले साल खेला जाना है। न्यूजीलैंड ने विंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज 2-0 से जीतकर खुद को फाइनल की रेस में खड़ा कर लिया है। टीम इंडिया को अभी 2 सीरीज में कुल 8 मुकाबले खेलने हैं। ऑस्ट्रेलिया से 4 मैचों की सीरीज 17 दिसंबर से शुरू हो रही है। न्यूजीलैंड को अंतिम टेस्ट सीरीज घर में पाक के खिलाफ खेलनी है।

यदि न्यूजीलैंड की टीम सीरीज 2-0 से जीत लेती है तो इससे टीम इंडिया के लिए परेशानी हो सकती है। ऐसे में टीम इंडिया को टॉप-2 में जगह पक्की करने के लिए 8 में 5 मुकाबले जीतने होंगे।

टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया में एक मैच जीतना ही होगा

भारत का औसत पॉइंट 75, न्यूजीलैंड का 62.50 है। यदि न्यूजीलैंड की टीम पाक से सीरीज 2-0 से जीत लेती है तो उसका औसत 70 हो जाएगा। ऐसे में टीम इंडिया को 70 से अधिक औसत के लिए 150 पॉइंट की जरूरत होगी। यानी 5 मैच जीतने होंगे। टीम चार जीत और 3 ड्रॉ करके भी 150 पॉइंट हासिल कर लेगी। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया में एक मैच जीतना अहम रहेगा।

ऑस्ट्रेलिया 3-1 से जीता तो राह आसानअभी टॉप पर

ऑस्ट्रेलिया यदि भारत के खिलाफ चार मैचों की सीरीज 3-1 से जीत लेता है और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अंतिम सीरीज 1-1 से ड्रॉ भी रहती है तो वह टॉप-2 में रहेगी। लेकिन सबसे ज्यादा नजर न्यूजीलैंड और पाक के बीच 26 दिसंबर से शुरू हो सीरीज पर है।

वर्ल्ड चैंपियनशिप का टेबलटॉप-5 टीमें

टीम पॉइंट औसत पॉइंट
ऑस्ट्रेलिया 296 82.2
भारत 360 75.0
न्यूजीलैंड 300 62.5
इंग्लैंड 292 60.8
पाकिस्तान 166 39.5

Related posts

नाबालिक से छेड़खानी का आरोपी वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

Khula Sach

आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय ने नर्चरिंग नेबरहूड्स चैलेंज कोहॉर्ट की घोषणा की

Khula Sach

Metro in Kanpur- ख़त्म हुईं इंतजार की घड़ियाँ! मेट्रो से रोशन कानपुर की सरजमीं; सिग्नल और दरवाजों का हुआ परीक्षण

Khula Sach

Leave a Comment