Khula Sach
अन्यताज़ा खबर

चेयरमैन संघ के अध्यक्ष नईमुद्दीन अंसारी शादी समारोह में पहुंचकर शादी समारोह का मान बढ़ाया

– ज़िला ब्यूरो तनवीर खान

उन्नाव, (उ.प्र.) : हसनगंज क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सकतपुर में आज मोहम्मद इदरीस बीए न्यूज़ ब्यूरो चीफ उन्नाव के चाचा मरहूम मुमताज अली की बेटी की शादी समारोह कार्यक्रम बहुत ही शांति पूर्वक जिलाधिकारी की गाइड लाइन के अनुसार संपन्न हुआ।

शादी समारोह के दौरान पहुंचे नगर पंचायत अध्यक्ष चेयरमैन नईमुद्दीन अंसारी, जियाउल हक अंसारी दैनिक आज समाचार पत्र और सोनेलाल दैनिक आज मियागंज संवाददाता, पब्लिक पावर के विशेष संपादक हबीब अल्वी, ग्राम पंचायत सकतपुर के प्रधान मोहम्मद शकील सभी महान हस्तियां पहुंच कर शादी समारोह कार्यक्रम का मान और सम्मान बढ़ाया। शादी समारोह में चेयरमैन अंसारी हमारे मरहूम चाचा मुमताज अली के लड़के मोहम्मद याकूब और मोहम्मद यूसुफ से मुलाकात की इस कार्यक्रम के दौरान और भी महान हस्तियां मौजूद रही।

Related posts

HistoryTV18 पर देखिए अद्भुत मोज़ेक आर्ट जो बेकार की वस्तुओं से बनाई गई है

Khula Sach

यूपी में चल रहा भजन : चल संन्यासी मन्दिर में तो जवाबी भजन भी शुरू है

Khula Sach

Mirzapur : व्यापारी मनीष गुप्ता हत्याकांड की घोर निंदा – प्रगतिशील मानव समाज पार्टी 

Khula Sach

Leave a Comment