Khula Sach
ताज़ा खबरराज्य

हर्षोल्लास के साथ समप्न्न हुआ रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में मानस प्रचार समिति संघ द्वारा आयोजित श्रीरामचरित्र मानस पाठ

✍️ दिनेश विश्वकर्मा

पालघर : अयोध्या प्रभु रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में नायगाँव पूर्व साईधाम कॉम्प्लेक्स में मानस प्रचार समिति संघ द्वारा मंदिर परिसर मे रामचरित्र मानस पाठ का 2 दिवसीय अखंड मानस पाठ का भव्य आयोजन किया गया, जहां बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे माजी सभापति कन्ह्या बेटा भोईर, धरेंद्र कुलकर्णी, चेतन घरत, सीनियर पोलीस पीआई सुरज जगताप, शिवसेना शाखा प्रमुख मंगेश चव्हाण, चेतन पाटील आदि l कार्यक्रम का माल्यार्पण ओमप्रकाश मिश्रा, देवेंद्र दुबे, राजेश सहानी, दीपक पाण्डेय द्वारा किया। कार्यक्रम में आए सभी अतिथिगण और मित्रगण का सम्मान सत्कार किया गया।

मानस पाठ का शुभारंभ द्वीप प्रज्वलित करके राम चरित्र मानस पाठ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का समापन हवन, हल्दी कुमकुम और बृहत भंडारा (महाप्रसाद) करके किया गया। जिसमे समस्त नायगांव वासियों ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराई। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए मानस प्रचार संघ के सभी पदाधिकारियों ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। कार्यक्रम बहुत ही भव्य तरीके से सफल हुआ। जिसकी सराहना पूरे नायगांव में हो रही है।

Related posts

षडशीति संक्रान्ती तथा प्रदोष व्रत का अनन्य साधारण महत्व

Khula Sach

Mirzapur : शिक्षा के क्षेत्र में राजबहादुर सिंह जी का योगदान अविस्मरणीय – अनुप्रिया पटेल

Khula Sach

Mumbai : कांग्रेस पार्टी विचार विभाग के जिला अध्यक्ष के कार्यालय का किया गया उद्घाटन

Khula Sach

Leave a Comment