✍️ दिनेश विश्वकर्मा
पालघर : अयोध्या प्रभु रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में नायगाँव पूर्व साईधाम कॉम्प्लेक्स में मानस प्रचार समिति संघ द्वारा मंदिर परिसर मे रामचरित्र मानस पाठ का 2 दिवसीय अखंड मानस पाठ का भव्य आयोजन किया गया, जहां बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे माजी सभापति कन्ह्या बेटा भोईर, धरेंद्र कुलकर्णी, चेतन घरत, सीनियर पोलीस पीआई सुरज जगताप, शिवसेना शाखा प्रमुख मंगेश चव्हाण, चेतन पाटील आदि l कार्यक्रम का माल्यार्पण ओमप्रकाश मिश्रा, देवेंद्र दुबे, राजेश सहानी, दीपक पाण्डेय द्वारा किया। कार्यक्रम में आए सभी अतिथिगण और मित्रगण का सम्मान सत्कार किया गया।
मानस पाठ का शुभारंभ द्वीप प्रज्वलित करके राम चरित्र मानस पाठ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का समापन हवन, हल्दी कुमकुम और बृहत भंडारा (महाप्रसाद) करके किया गया। जिसमे समस्त नायगांव वासियों ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराई। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए मानस प्रचार संघ के सभी पदाधिकारियों ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। कार्यक्रम बहुत ही भव्य तरीके से सफल हुआ। जिसकी सराहना पूरे नायगांव में हो रही है।