Khula Sach
ताज़ा खबरमीरजापुर

प्रथम पीढ़ी के स्वयंसेवक, पूर्व भाजपा नगर अध्यक्ष, पूर्व लोक सभा संयोजक, वरिष्ठ भाजपा नेता बिंद्रा विश्वकर्मा अब नही रहे

रिपोर्ट : तपेश विश्वकर्मा 

मीरजापुर : भाजपा पिछड़ा मोर्चा के ज़िलाध्यक्ष राम कुमार विश्वकर्मा के यशस्वी पिता प्रथम पीढ़ी के स्वयंसेवक, मीरजापुर भाजपा नगर अध्यक्ष, 2014 और 219 लोक सभा चुनाव के लोक सभा संयोजक, पूर्व मज़दूर संघ के संगठन मंत्री और विभिन्न चुनावों में जहाँ कम वहाँ हम की भूमिका निभाने वाले मीरजापुर जनपद के प्रथम क़तार के नेताओं में शुमार भाजपा मीरजापुर के वरिष्ठ नेता बिंद्रा विश्वकर्मा का स्वरूपरानी हॉस्पिटल प्रयागराज में दौरान इलाज लंबी बीमारी के पश्चात आज सायंकाल देहावसान हो गया जिनका कल दोपहर 12 बजे चौबे घाट मीरजापुर मे अंतिम संस्कार होगा।

श्री बिंद्रा विश्वकर्मा जी मीरजापुर जनपद के प्रथम पीढ़ी के जुझारू नेताओं में संगठन के अति विश्वस्त समर्पित और आजीवन निष्ठावान कार्यकर्ता के रूप में जाने जाते रहे हैं जिनको अपने जीवन काल में श्रद्धेय दीनदयाल उपाध्याय जी, श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी, श्री लाल कृष्ण आडवाणी जी, श्री मुरली मनोहर जोशी जी श्री राजनाथ सिंह आदि जैसे राष्ट्रीय नेताओं का सानिध्य भी प्राप्त होने का सौभाग्य रहा है। श्री बिंद्रा विश्वकर्मा ज़ी का आज असामायिक मृत्यु संगठन के लिए जहा अपूरणीय क्षति है वही संघ परिवार के लिए स्तब्ध कारी समाचार है। “श्रीयम न्यूज नेटवर्क” परिवार ईश्वर से प्रार्थना करता है कि इस पवित्र आत्मा को नि:श्रेयस प्रदान करें व परिवारीजन को यह अत्यंत दु:खद समाचार को सहन करने का सामर्थ्य प्रदान करें और संपूर्ण परिवारीजन इनके अनुगामी वने इसका मार्ग प्रशस्त करे।

Related posts

Mirzapur : पुलिस अधीक्षक द्वारा राष्ट्रपति के जनपद में भम्रण/आगमन के दृष्टिगत अधिकारी एवं कर्मचारीयों को की गयी ब्रीफिंग एवं परखी तैयारिया

Khula Sach

2022 में सोने की चमक पड़ी फीकी

Khula Sach

Unnao : नोडल अधिकारी ने वृहद गो संरक्षण केन्द्र थाना का किया स्थलीय निरीक्षण

Khula Sach

Leave a Comment