मुंबई : को इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय, भारत सरकार के तत्वावधान में एक गैर-लाभकारी (सेक्शन 8) कंपनी, नेशनल इंटरनेट एक्सचेंज ऑफ इंडिया (निक्सी) ने 26 जनवरी से 29 जनवरी, 2023 तक डोमेन खरीदने वालों के लिए पहले 3 महीनों तक मुफ्त में बेहद लोकप्रिय .IN/.भारत डोमेन की उपलब्धता की घोषणा की है। उपयोगकर्ता 10 GB स्पेस के साथ बेहद पर्सनलाइज्ड और बहुत ही सुरक्षित मुफ्त ईमेल आईडी प्राप्त करने का विकल्प भी चुन सकते हैं। वर्तमान में दुनिया भर में 3 मिलियन से अधिक लोग .IN/Bharat से जुड़े हुए हैं। .IN डोमेन को विश्व स्तर पर 7वां सबसे पसंदीदा डोमेन घोषित किया गया है। उपयोगकर्ताओं को हमारी वेबसाइट www.nixi.in पर जाने और अपने नजदीकी रजिस्ट्रार का चुनाव करने और चुने गए डोमेन और कस्टमाइज्ड ई-मेल को प्राप्त करने की सलाह दी जाती है। निक्सी के CEO अनिल कुमार जैन ने कहा, “भारत हमारे प्रिय लीडर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के दृष्टिकोण के अनुसार डिजिटाइज़ेशन की ओर बढ़ रहा है। देशवासियों को डिजिटल इंडिया इनिशिएटिव अपनाने में प्रेरित करने के लिए, विशेष रूप से तब जब भारत ने जी-20 की अध्यक्षता संभाली है, निक्सी ने सुरक्षित और पर्सनलाइज्ड ई-मेल के साथ-साथ डोमेन की पावर के साथ नागरिकों को सशक्त बनाकर भारत में इंटरनेट इंफ्रास्ट्रक्चर बनाने की पहल की है।”
With Product You Purchase
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur.