Khula Sach
ताज़ा खबरराज्य

राधे मां के भक्त तथा ‘एम.एम.मिठाईवाला’ के मालिक मनमोहन गुप्ता का निधन

✍️ विजय तस्वीर

मुंबई : मालाड (पश्चिम) में मालाड स्टेशन के सामने सात दशकों से ज्यादा समय से स्थिति सुप्रसिद्ध `एम.एम.मिठाईवाला’ की दुकान है, जिसके मालिक, उद्योगपति, समाजसेवी व राधेमां के भक्त मनमोहन गुप्ता का निधन 13 अगस्त 2022 को मुंबई के लीलावती अस्पताल से घर पर आने के बाद घर पर सुबह 4 बजे हो गया। जोकि 75 वर्ष के थे और काफी समय से बीमार चल रहे थे। जिनके अंतिम दर्शन के लिए उनका पार्थिव शरीर बोरीवली (वेस्ट) में स्थित नंदनंदनवन भवन, सोडावाला में उनके घर पर 13 अगस्त 2022 को 11 बजे सुबह रक्खा जायेगा। उसके बाद उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। ऐसी जानकारी उनके पुत्र संजीव गुप्ता ने दी है। उनके निधन की जानकारी मिलने पर राजस्थानी, माड़वाड़ी, बिज़नेस, राजनितिक सभी समाज से जुड़े लोगों में शोक की लहर है। इस दुख की घड़ी में उनके बेटे राजीव गुप्ता, संजीव गुप्ता, विक्की गुप्ता तथा भाई मदनमोहन गुप्ता, बृजमोहन गुप्ता, राजमोहन गुप्ता व समस्त गुप्ता परिवार को सहनशक्ति प्रदान करें।

Related posts

Mirzapur : भाप लीजिए – बीमारी दूर भगाइए : सीएमओ

Khula Sach

Mirzapur : कोरोना मरीजों को लेकर नगर विधायक रत्नाकर का छलका दर्द

Khula Sach

Mirzapur : सेवानिवृत्त सैनिको की समस्याओ को प्राथमिकता पर करे निस्तारण अधिकारी

Khula Sach

Leave a Comment