Khula Sach
अन्यताज़ा खबरमनोरंजन

Poem : बहिन बिन सूनी कलाई

✍️  प्रतिभा दुबे (स्वतंत्र लेखिका), ग्वालियर, मध्य प्रदेश

है रौनक कलाई की,
बहन की ये जो राखी है,
पहन लेना प्यार से तुम,
कि ये बंधन तोड़ न देना।
ये खट्टा मीठा रिश्ता है,
रूठने का मानने का,
बहन की जान है मायका,
भैया तुमसे ही उम्मीद लगाती है।।

ससुराल मैं रहकर भी मायके का
वो हर वचन को निभाती है।
वह तुमसे प्रेम चाहती है,
वो सब पर जा लुटाती है।।
कि रोशन है जहां सारा
यह बहनों की दुआओं से
की तुम कुलदीपक कहाते हो
वो रोशनी फैलाती है।।

रेशम की कच्ची डोर से
बंधा हुआ, मजबूत ये बंधन
मां के आंचल, पिता के प्यार
मैं पनपा हुआ हमारा ये बचपन।
माना कि तुम्हारे नखरे हैं बहुत
और वह घर को सर पर उठाती है।
बहन है प्यारी वह तुम्हारी ही,
तुम्हें दिलो जान से चाहती है।।

Related posts

टेक मोबिलिटी स्टार्टअप ऑटोमोविल ने पुणे में रखा कदम

Khula Sach

चीता यज्ञेश शेट्टी ने 27 नवंबर को ब्रूस ली की 81वीं जयंती (बर्थडे) मनाया

Khula Sach

ट्रूक ने वायरलेस ईयरबड्स की नई श्रेणी लॉन्च की

Khula Sach

Leave a Comment