Khula Sach
ताज़ा खबरमीरजापुरराज्य

Mirzapur : ADG के हाथों मेडल पहनाया गया IG, विन्ध्याचल को

मिष्ठान्न खिलाने के लिए अहर्निश तैयार- पीयूष श्रीवास्तव

रिपोर्ट : सलिल पांडेय

मीरजापुर, (उ.प्र.) : विन्ध्याचल धाम में प्रबुद्ध लोगों के प्रति आदर तथा अशक्त लोगों के प्रति लगाव रखने पर व्यक्ति स्वर्ण-पुरुष (गोल्डेन-मैन) हो जाता है, क्योंकि विंध्यक्षेत्र इन्हीं विशिष्टताओं के कारण अखिल ब्रह्मांड में आराध्य रहा है।

इस गुण को IG ने अपनाया

इस महत्ता को IG श्री पीयूष श्रीवास्तव ने अपनाया तो वे गोल्ड-मैन हो गए। पुलिस की शानदार सेवा की उनकी पूर्णाहति 30 अप्रैल ’21 को यद्यपि होगी लेकिन पूर्णाहति के 90 दिन पूर्व उल्लेखनीय सेवाओं के लिए प्रेजिडेंट गोल्ड-अवार्ड से तो नवाजे ही गए साथ ही DGP की आंखों के भी वे चमकते तारे बन गए। उन्होंने भी इन्हें अलंकृत किया है।

जनता से मिलना-जुलना पसंद है

शुक्रवार को काशी के बाबा विश्वनाथ की नगरी से उनपर पीयूष-वर्षा तब हुई जब ADG, जोन, वाराणसी ने उन्हें मेडल पहनाया । इसके बाद उन्हें अनगिनत बधाइयां मिलने लगी। उन्होंने यही कहा कि लोगों से मिलजुलकर रहने से उन्हें शक्ति मिलती है। बहुतों ने मिष्ठान्न की जब डिमांड की तो वे बोले- ‘इसके लिए वे अहर्निश तैयार हैं।

Related posts

क्सपो 2020 दुबई: करिपबेक कुयुकोव कज़ाख पवेलियन में अपने काम का प्रदर्शन करता है

Khula Sach

Mumbai : COVID-19 से पीड़ित मरीजों का सफल इलाज कर रहे हैं मुम्बई के डॉ. स्वामी पवार, जानिए उनकी सलाह

Khula Sach

विनीत कुमार सिंह ने इमोशनल गाने का कंपोजीशन कर दी भारतीय सेना को श्रद्धांजलि

Khula Sach

Leave a Comment