Khula Sach
ताज़ा खबरदेश-विदेश

Rohtas : नल-जल योजना में की जा रही गड़बड़ी को लेकर मुख्यमंत्री द्वारा जांच की मांग

रोहतास, (बिहार) : जिला के शिवसागर प्रखड, महमदपुर पंचायत के चिलविलीया डीह के नल-जल योजना में की जा रही गड़बड़ी को लेकर मुख्यमंत्री द्वारा जांच की मांग लेकर आल इंडिया रेलवे शु-शाईन वर्कस यूनियन राष्ट्रीय अध्यक्ष, संस्थापक, पूर्व लोकसभा प्रत्याशी रामएकबाल राम ने नल-जल योजना में की जा रही गड़बड़ी को लेकर मुख्यमंत्री से जांच की मांग के लिए आवेदन दिया। उन्होंने कहा मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत चलाए जा रहे विकास कार्यों में धांधली का मामला उठाते हुए शिवसागर प्रखंड के महमदपुर पंचायत वार्ड नंबर 8 विश्रामपुर गांव के दर्जनों लोगों ने जिलाधिकारी सहित अन्य अधिकारियों को आवेदन देकर जांच का अनुरोध किया था। मगर आज तक आवेदन पर कोई सुनवाई नही हुई।

रामएकबाल राम ने कहा है कि सात निश्चय योजना के तहत नल-जल कार्य में संबंधित कार्य एजेंसी खुलकर मनमानी कर रही है। आवेदन लोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने हेतु जिस जलापूर्ति योजना का निर्माण होना है। उसे भी किसी खास व्यक्ति के यहां दे दिया गया। इसके अलावा गांव के अधिकांश गरीबों को उसके घर तक पाइप नहीं दिया गया, जबकि उसी जगह संपन्न परिवार के लोगों के खेतों तक भी पाइप बिछा दिया गया है। आवेदन में कहा है कि विश्रामपुर वार्ड नंबर 8 में इस धांधली का विरोध करने पर संबंधित लोग आवाज को दबाने का भी काम करते हैं। आवेदन में सड़क निर्माण शौचालय निर्माण, प्रधानमंत्री आवास सहित अन्य कार्यों में भी धांधली की शिकायत करते हुए इसका शीघ्र जांच कराने का अनुरोध किया है। रामएकबाल राम ने बताया कि यदि उन सबके इस शिकायत पर कार्यवाही नहीं हुई तो मुख्यमंत्री कार्यालय के समझ विश्रामपुर की ग्रामीण जनता भूख हड़ताल करेगी। बताया कि सभी ग्रामीण जनता स्थानीय वार्ड सदस्य,मुखिया,सरपंच तथा नल-जल योजना के संवेदक से काफी परेशान हो चुके हैं। इस कारण ग्रामीण विकास मंत्री और मुख्यमंत्री के समक्ष आवेदन दिया हैं और रामएकबाल राम ने कहा बिश्रामपुर ग्रामीण जनता सभी के नल घरो मे जल्द ही नल लगवाकर पानी दिलवाउगा।

Related posts

Delhi : मंदिर के शीर्ष से चुराए गए 65 किलो पीतल के नौ कलश सहित दो लुटेरे गिरफ्तार

Khula Sach

उत्तर प्रदेश : समाजवादी आंदोलन के प्रखर नेता जनेश्वर मिश्र के जन्मदिवस पर निकाली गयी ‘‘समाजवादी साइकिल यात्रा‘‘

Khula Sach

Mirzapur : महिला उत्पीड़न के विषय में डीएम ने ली अधिकारियों की क्लास

Khula Sach

Leave a Comment