Khula Sach
अन्यताज़ा खबरधर्म एवं आस्था

कठोपनिषद की कथा : पिता के घटिए दान देखकर नचिकेता का प्रश्न ?

– सलिल पांडेय

वैदिक काल के तपस्वी ऋषि बाजश्रवा ने दान का संकल्प लेकर जब आगतों को घटियादान किया तब पांच साल के पुत्र नचिकेता को दुःख पहुंचा और बोला-पिताश्री, मुझे किसे दान करेंगे?

पिता ने कहा-यमराज को !

नचिकेता सीधे पहुंच गया यमलोक। यमराज हुए आश्चर्यचकित। नचिकेता को आध्यात्मिक ज्ञान दिया।

दान उत्तम करना चाहिए। वस्त्रदान, अन्नदान या कोई वस्तु जो खुद इस्तेमाल न हो सके, वह देना आध्यात्मिक अपराध है।

ज्ञान भी नकारात्मक नहीं बल्कि सकारात्मक देना चाहिए।

विवाह में कन्यादान में भी बहुत बढ़ाचढ़ाकर नहीं बोलना चाहिए। कन्या गुणी नहीं, दुर्गुणों से युक्त है तो उसे देवी बनाकर कन्यादान करना भी आध्यात्मिक अपराध है।

समय और सहयोग भी दान है। जिसका साथ और सहयोग किया जाए तो उसमें स्वार्थ या छल का भाव गलत बताया गया है।

Related posts

Mirzapur : नपा अध्यक्ष मनोज जायसवाल ने अखिल विराट कुश्ती दंगल का किया शुभारंभ

Khula Sach

ज़िद्दी मराठा प्रतिष्ठान के अध्यक्ष ने अपने जन्मदिन के दिन किया आंदोलन

Khula Sach

Mirzapur : “किसान कल्याण मिशन योजना” के अंतर्गत गोष्ठी का किया गया आयोजन

Khula Sach

Leave a Comment