Khula Sach
अपराधताज़ा खबरमीरजापुर

Mirzapur : हत्या का बाल आरोपी गिरफ्तार

रिपोर्ट : संस्कार सिंह

मीरजापुर, (उ.प्र.) : थाना कछवां क्षेत्रान्तर्गत ग्राम महामलपुर सिवान में किशन हरिजन पुत्र रामकुमार निवासी गड़ौली थाना कछवां मीरजापुर उम्र करीब 14 वर्ष का शव 27 जनवरी 2021 को मिला था। जिसके संबंध में मृतक के पिता ने अपने पड़ोस के धीरज पुत्र जोखू उम्र करीब 15 वर्ष को आरोपित करते हुए तहरीर दिया था, कि धीरज मेरे लड़के को सुबह घर से बुला कर ले गया था। पूर्व में बकाये रुपये की बात को लेकर लाठी से सिर पर वार कर दिया, जिससे वह पानी में गिर गया, और उसकी मृत्यु हो गयी। उक्त के संबंध में थाना कछवां पर हत्या का अभियोग पंजीकृत कर शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया था।

उक्त अभियोग में वाछिंत अभियुक्त बाल अपचारी की गिरफ्तारी के संबंध में त्वरित कार्यवाही करते हुए बाल अपचारी धीरज कुमार उर्फ बृजकुमार पुत्र जोखूलाल निवासी गड़ौली थाना कछवां मीरजापुर को प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार सिंह थाना कछवां मय हमराह व0उ0नि0 अरविन्द कुमार गुप्ता, का0 सुजीत कुमार, का0 श्यामशेर, का0 कन्हैया द्वारा 28 जनवरी 2021 को कटका क्रासिंग के पास से गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर आलाकत्ल लाठी बरामद कर अभियुक्त को न्यायालय भेज दिया गया

Related posts

वैलेंटाइन डे स्पेशल “एक बूँद इश्क”

Khula Sach

‘प्यार निभाना सजना’ का होली गीत जारी

Khula Sach

रूस और यूक्रेन में शुरू हुई जंग तो सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बाढ़

Khula Sach

Leave a Comment