Khula Sach
ताज़ा खबरमीरजापुरराज्य

Mirzapur : घाटों की सीढ़ियों पर मलबा व कूड़ा देख बिफरे पालिकाध्यक्ष, कहा नही मानेंगें तो होगी कार्यवाही

रिपोर्ट : आशुतोष गुप्ता

मीरजापुर, (उ.प्र.) : नपा अध्यक्ष मनोज जायसवाल बुधवार की सुबह नगर के कंतित वार्ड पहुँचे। नपाध्यक्ष पैदल वार्ड भ्रमण के 11वे दिन कंतित वार्ड के दुधनाथ नाथ तिराहे से यात्रा प्रारंभ किया जहां वार्ड की गजिया, हरिजन बस्ती, बरतर तिराहा, दूधनाथ फाटक, मल्हान बस्ती, धईकरान बस्ती इत्यादि स्थानो पर पैदल घूमकर वार्ड की समस्याओं को जाना।

भ्रमण के दौरान घाट की सीढ़ियों पर मलबा और कूड़ा-कचरा देख पालिकाध्यक्ष ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की और अधिकारियों को निर्देशित करते हुऐ कहा कि अगर लोग चेतावनी के बाद ना माने तब नोटिस देकर विधिक कार्यवाही करें। वार्ड में कई जगहों पर जलनिगम एवं अमृत योजना के किये जा रहे कार्यों के कारण ध्वस्त मार्गो के निर्माण का भी आश्वासन दिया। वार्ड में कई जगह गन्दगी एवं साफ-सफाई व्यवस्था ठीक न होने पर कड़ी फटकार लगाते हुये जल्द से जल्द वार्ड में साफ-सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने का आदेश दिया। वार्ड के मल्हान बस्ती में टुटी हुई नालियों के कारण गंदा पानी बहकर मार्ग में बह रहा था जिसपर नपाध्यक्ष ने एक सप्ताह के भीतर चलने हेतु मार्ग के निर्माण आदेश दिया।

इस मौके नगर अध्यक्ष अभय मिश्रा, शिवबली यादव, महेंद्र जायसवाल भोलानाथ मौर्य, सच्चा गुरु, प्रीतम केशरवानी, देवी साहू, सूरज निषाद, राजकुमार निषाद, गिरजा शंकर, कृष्ण कुमार, डॉक्टर ठाकुर प्रसाद, नरेश प्रसाद कौशल, मुन्ना, राजकुमार दुबे, गोर्वधन निषाद, रविकर सिंह, पालिका से सुधीर कुमार वर्मा, देवेन्द्र बहादुर सिंह, पंकज श्रीवास्तव, आशीष सुदर्शन आदि रहे।

Related posts

27 दिसंबर से दंगल टिव्ही पर शुरू होगा नया हिंदी पारिवारिक धारावाहिक “रंग जाऊ तेरे रंग में”

Khula Sach

बजट 2021 : आम आमदी की रहेंगी यह उम्मीदें

Khula Sach

कंगना रनौत : किसी से न डरने वाली एक खूंखार हीरोइन

Khula Sach

Leave a Comment