Khula Sach
ताज़ा खबरदेश-विदेश

Delhi : प्रदर्शनकारियों ने की हदें पार, लाल किले पर चढ़कर फहराया ‘अपना झंडा’

नई दिल्ली : गणतंत्र दिवस पर किसान संगठनों द्वारा किया जा रहा ट्रैक्टर परेड अब दिल्ली के अंदर घुस चुका है। ऐसे में दिल्ली पुलिस के लिए स्थिति को नियंत्रित करना मुश्किल हो रहा है। बता दें कि कुछ आंदोलनकारी दिल्ली के अंदर लाल किले तक पहुंच गए और जहां प्रधानमंत्री 15 अगस्त को राष्ट्रीय ध्वज फहराते हैं, वहां पर उन्होंने समानांतर में अपना झंड़ा फहरा दिया।

गौरतलब है कि पुलिस ने वहां से लोगों को वापस जाने कहा। इसके अलावा दिल्ली पुलिस के जवानों ने उन झंडों को उतारा। बता दें कि मंगलवार को दिल्ली में प्रदर्शनकारी किसानों ने जमकर उत्पात मचाया। इन सबके बीच दिल्ली के आईटीओ इलाके से एक वीडियो सामने आया है जिसमें कई प्रदर्शनकारी DTC की बस को नुकसान पहुंचाते हुए दिखाई दे रहे हैं। वहीं इस वीडियो में पुलिस भी वहां खड़ी नजर आ रही है। बता दें कि हरे रंग की इस DTC बस में प्रदर्शनकारी किसानों ने जमकर तोड़फोड़ की। वहीं कहीं कही ट्रैक्टर से बैरिकेटिंग भी तोड़ने का भी प्रयास किया गया।

Related posts

“नर सेवा नारायण सेवा” को सर्वोपरि मान निस्वार्थ भाव से जनसेवा करते राजस्थान के ‘पैडमैन’ राजेश कुमार सुथार !

Khula Sach

Mirzapur : स्वामी विवेकानंद जयन्ती एवं राष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष्य में रक्तदान शिविर का आयोजन

Khula Sach

डाक विभाग ने भारतीय रेलवे के सहयोग से एक्सप्रेस कार्गो सेवा किया शुभारंभ

Khula Sach

Leave a Comment