Khula Sach
ताज़ा खबरमीरजापुर

Mirzapur : डूडा ऑफिस में कार्यरत विवेक मानवेंद्रकर के द्वारा किया गया सराहनीय कार्य

रिपोर्ट : आशुतोष गुप्ता

मीरजापुर, (उ0प्र0) : जनपद के पुलिस लाइन स्थित गेट के सामने सुबह काम पर जा रहे साइकिल से एक व्यक्ति का किसी अज्ञात वाहन से टक्कर लगने की वजह से सड़क किनारे गिर गया। जिसके मुंह पर चोट आई और घायल अवस्था में वहीं पुलिस लाइन स्थित गेट के सामने वह व्यक्ति करीब 20:25 मिनट तक पड़ा रहा और वहां से पुलिस कर्मियों का आना जाना लगा रहा, लेकिन उसके बावजूद भी घायल व्यक्ति को किसी भी प्रकार की सहायता नहीं मिली। वहीं से किसी काम से जा रहे डूडा ऑफिस में कार्यरत (विवेक मानेंद्रकर) के द्वारा वहां पर रुक कर उस घायल व्यक्ति को रिक्शा रोक कर बैठाया गया। उस रिक्शे पर उसकी साइकिल भी ला दी गई उसके बाद उसको सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाकर उसका उपचार कराकर उसके घर छोड़ा गया। एक आम आदमी के द्वारा ही दूसरे आम आदमी की मदद की जाती है। लेकिन पुलिस लाइन के सामने और घायल व्यक्ति को पुलिस से कोई भी सहायता नहीं मिल पाई।

Related posts

Mumbai : कांग्रेस पार्टी का पद नियुक्ति कार्यक्रम संपन्न

Khula Sach

डॉटपे ‘डिजिटल शोरूम’ के 4 महीनों में 4.5 मिलियन युजर्स

Khula Sach

बाळा साहेब ठाकरे जन्म जयंती : 32वां राज्य रास्ते सुरक्षा अभियान का किया गया आयोजन

Khula Sach

Leave a Comment